संवाददाता, देवघर: बाघमारा स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डा से 10 अप्रैल से सभी बसों का परिचालन किया जायेगा. इसके लिए रूटलाइन तय की जायेगी. नगर निगम, परिवहन व यातायात विभाग इसकी तैयारी में जुट गये हैं. डीसी के निर्देश पर नगर निगम और परिवहन विभाग के आधा दर्जन कर्मी बाघमारा स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डा पहुंचे. इसमें नगर निगम सिटी मैनेजर प्रकाश मिश्र के नेतृत्व में परिवहन विभाग से चार कर्मी अंतरराज्यीय बस अड्डा परिसर के चारों ओर निरीक्षण किया. इसके लिए रूट का निरीक्षण किया जा रहा है. सभी रिपोर्ट डीसी, नगर आयुक्त व डीटीओ को सौंपी जायेगी जायेगा. इस संबंध में सिटी मैनेजर ने बताया कि डीसी के निर्देश पर बाघमारा स्थित आइएसबीटी का निरीक्षण किया गया. 10 अप्रैल से झरना चौक स्थित पुराना बस स्टैंड से बसों का परिचालन स्थायी रूप से बंद कर दिया जायेगा. इसे अंतरराज्यीय बस अड्डा में शिफ्ट किया जायेगा. 10 अप्रैल से बाघमारा स्थित बस अड्डा से बासुकिनाथ, दुमका, गोड्डा, भागलपुर, बांका, जमुई, झाझा, सारवां, सारठ, मधुपुर आदि जगहों की बसें चलेगी. अधिकारियों के निर्देश के बाद रूटलाइन को मंजूरी दी जायेगी तथा मंजूरी मिलने के बाद गाड़ियों को तय रूट पर परिचालन सुनिश्चित किया जायेगा. वहीं निर्देश नहीं माननेवाले बस संचालकों पर कार्रवाई की जायेगी. निरीक्षण में सहायक विकास कुमार, परिवहन विभाग के प्रथम कुमार रजवार, शिव कुमार राय, प्रविंद कुमार, अजय कुमार आदि मौजूद थे. हाइलाइट्स -डीसी, नगर आयुक्त व डीटीओ को टीम सौंपेगी रिपोर्ट -10 अप्रैल से बाघमारा स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डा से खुलेंगी बसें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है