23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

deoghar news : युवाओं को माइ भारत पोर्टल से जुड़ने के लिए किया प्रेरित

एएस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक व पांच के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने गोद लिए गांव रूपसागर का सर्वेक्षण किया. इस दौरान घर-घर घूम कर स्वयंसेवकों ने 18 से 25 वर्ष की आयु के युवाओं को माइ भारत पोर्टल से जुड़ने के लिए प्रेरित किया.

संवाददाता, देवघर : एएस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक व पांच के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने गोद लिए गांव रूपसागर का सर्वेक्षण किया. इस दौरान घर-घर घूम कर स्वयंसेवकों ने 18 से 25 वर्ष की आयु के युवाओं को माइ भारत पोर्टल से जुड़ने के लिए प्रेरित किया. साथ ही ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागृति करने का प्रयास किया. शैक्षिक सत्र में वन विभाग देवघर के उप परिषद अधिकारी राजीव रंजन ने उपस्थित स्वयंसेवकों को वन संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण व प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी. उन्होंने उपस्थित युवाओं को जंगल में लगने वाली आग के बचाव के उपाय व सर्पदंश जैसी आपदा से सुरक्षा के लिए विस्तार से जानकारी देते हुए सदैव लोगों की मदद की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया. मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पुष्पलता ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक जब समाज से जुड़ते हैं, तो सदैव समाज कल्याण की सोचते है. पदाधिकारी डॉ भारती प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ा प्रत्येक स्वयंसेवक सिर्फ अपने विद्यार्थी जीवन को ही नहीं अपितु अपने संपूर्ण जीवन को समाज और राष्ट्र के लिए समर्पित कर देता है. मौके पर वीणा, अंजलि, प्रिया, साक्षी, सुमति, पुष्पा, तृप्ति, अर्पण आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel