प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर हाट प्लस टू विद्यालय में शुक्रवार को जून माह की गुरु गोष्ठी का आयोजन बीइइओ संतमर्शी टुडू की अध्यक्षता मे आयोजन किया गया. बैठक में प्रमुख रूप से विद्यालय वार नामांकन, यू-डायस प्लस के तीनों मॉड्यूल शिक्षक, विद्यालय व छात्र प्रोफाइल, पुस्तक वितरण, ई-विद्या वाहिनी पर डाटा अपलोड, नव साक्षरों का विवरण अपलोड करने पर जोर दिया गया. साथ ही इको क्लब के अंतर्गत पौधरोपण तथा गतिविधियों के अनुपालन, छात्र उपस्थिति की नियमित प्रविष्टि, कक्षा आठ के सामान्य वर्ग के लिए साइकिल वितरण सूची, एमडीएम योजना की एसएमएस रिपोर्टिंग जैसे महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये. सभी विद्यालयों में जीसीइआरटी द्वारा निर्धारित सिलेबस के अनुसार रूटिंग पालन एवं प्रोजेक्ट रेल व इम्पैक्ट के तहत परीक्षा एवं मूल्यांकन सुनिश्चित करने को कहा गया. मौके पर बीपीओ रमेश कुमार झा, सुनीता होरो, बीआरपी गणेश गौतम, एमआइएस मुकेश कुमार, एमडीएम ऑपरेटर राजकुमार, कनीय अभियंता सिमोन हांसदा, सीआरपी छोटेलाल दास सहित शिक्षक व प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है