26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : इंटरसिटी एक्सप्रेस हादसे से बाल-बाल बची, चलती ट्रेन में इंजन और बोगी अलग

गुरुवार की रात जसीडीह से दुमका जा रही 13320 रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस एक बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गयी.

संवाददाता, देवघर : गुरुवार की रात जसीडीह से दुमका जा रही 13320 रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस एक बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गयी. रात करीब 9:51 बजे ट्रेन जब जसीडीह–देवघर स्टेशन के बीच सिंघवा ओवर ब्रिज के पास पोल संख्या 04/02 पर पहुंची, उसी समय ट्रेन का इंजन अचानक बोगियों से डी-कंपलिंग हो गया. इस घटना के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों को हल्का झटका लगा और अचानक हुई इस तकनीकी खराबी से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन अपनी सामान्य गति से चल रही थी, तभी अचानक इंजन के कुछ हिस्से में कंपन हुआ और बोगियों से इंजन अलग होकर आगे बढ़ गया. हालांकि, लोको पायलट की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया. इंजन को रोककर उसे वापस लाया गया और 10:05 बजे दोबारा बोगियों से जोड़ा गया. इसके बाद रात 10:10 बजे ट्रेन देवघर के लिए रवाना हुई, जो 10:16 बजे देवघर स्टेशन पहुंची. देवघर से ट्रेन 10:22 बजे पुनः दुमका के लिए रवाना हुई. घटना में किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई है, लेकिन यात्रियों को भारी दहशत का सामना करना पड़ा. रेलवे प्रशासन की ओर से इस तकनीकी खामी की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel