सारठ. लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पारित होना बीजेपी की राजनीति के लिए ऐतिहासिक कदम है. उक्त बातें सारठ के पूर्व भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने सारठ में कही. उन्होंने कहा कि कल का दिन हिंदुस्तान के इतिहास के लिए स्वर्णिम दिन था. पूर्व मंत्री ने कहा कि सूबे के स्वास्थ्य मंत्री इरफान ने वक्फ संशोधन बिल के लोकसभा में पारित होने को देश के लिए काला दिन बताया है. मेरी सलाह है कि मंत्री धर्म विशेष की राजनीति करना बंद करें. अभी तो वक्फ संशोधन बिल पास हुआ है. एनडीए व भाजपा के शासन काल में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में समय पर सब ठीक किया जायेगा. अभी और बदलाव होना है. कहा कि कांग्रेस पार्टी की गलत नीति के चलते संविधान में छेड़छाड़ कर एक समुदाय विशेष के अनुचित मांगों को पूरा कर सिर्फ वोट बैंक के लिए कांग्रेस की सरकार ने वक्फ बोर्ड बनाया था. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, अल्पसंख्यक बोर्ड, मदरसों को सरकारी पैसा देने का काम, मौलवियों को वेतन देने का काम, महिलाओं को समान अधिकार नहीं दिये गये है और न ही अल्पसंख्यक महिला को गुजारा भत्ता तक दिया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन काल मे बाबा साहेब के संविधान में समय-समय पर छेड़छाड़ कर धर्म विशेष के लोगों को सिर्फ लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से काम किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है