24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : करौं में मनरेगा में मिली लाखों रुपये की गड़बड़ियां, लोकपाल ने डीसी को भेजी जांच रिपोर्ट

करौं की डिंडाकोली पंचायत स्थित बेलकियारी व डिंडाकोली गांव में मनरेगा में मशीन से डोभा खुदाई के साक्ष्य मिले हैं. लोकपाल ने जांच रिपोर्ट डीसी को भेजते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की है.

संवाददाता, देवघर. करौं प्रखंड की डिंडाकोली पंचायत स्थित बेलकियारी व डिंडाकोली गांव में मनरेगा में बड़ी गड़बड़ियां मिली हैं. मनरेगा लोकपाल कल्पना झा की जांच रिपोर्ट में इस गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. लोकपाल ने जांच रिपोर्ट डीसी को भेजते हुए मनरेगा एक्ट के तहत कार्रवाई की अनुशंसा की है. लोकपाल की जांच रिपोर्ट के अनुसार डिंडाकोली व बेलकियारी गांव में मशीन से डोभा की खुदाई की सूचना मिलने पर मुखिया के साथ स्थलीय जांच की व जांच में मशीन से डोभा खुदाई के साक्ष्य पाये गये. जांच रिपोर्ट के अनुसार कुल नौ योजनाओं में करीब 15 लाख की योजनाओं में गड़बड़ियां मिली हैं.

इसमें केशव सिंह, भगवती देवी, सावित्री देवी व मिथिलेश कुमार राय के डोभा निर्माण में मशीन से डोभा की खुदाई के साक्ष्य मिले है. प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं पाया गया है. रूपेश सिंह, समरेश सिंह, विनय दास, दिलीप रवानी व डोली देवी की डाेभा योजना के अभिलेख में लाभुक का जॉब कार्ड सहित कई दस्तावेज नहीं पाये गये. लोकपाल ने जांच रिपोर्ट में कहा है कि योजनाओं में मशीन का प्रयोग किया गया है, जो नियम के विरुद्ध है, इसलिए मनरेगा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सकती है.

मोहनपुर में भी मनरेगा में गड़बड़ी की कई शिकायतें ( बॉक्स )

मोहनपुर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में योजनाओं में गड़बड़ी को लेकर बियाही गांव निवासी दिनेश लाल ने मुख्य सचिव को पत्र भेजकर शिकायत की थी, जिसकी विभागीय स्तर से जांच शुरू की गयी है. शिकायत में बारा, घोंघा, सुअरदेही, पोस्तवारी, कटवन, बाघमारी, तुम्बावेल, जमुनियां व घुठिया बड़ा असहना पंचायत में मनरेगा व 15वें वित्त आयोग की योजना में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है, साथ ही पंचायत समिति के माध्यम से 15वें वित्त आयोग के फंड से लगायी गयी जलमीनार में भी गड़बड़ी व प्रखंड कार्यालय के रंग-रोगन में भी अनियमितता कर राशि की निकासी की शिकायतें की गयी है.

करौं की डिंडाकोली पंचायत स्थित बेलकियारी व डिंडाकोली गांव में मनरेगा में मशीन से डोभा खुदाई के साक्ष्य मिले हैं. लोकपाल ने जांच रिपोर्ट डीसी को भेजते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel