मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर स्थित उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने झारखंड इंटरमीडिएट आर्ट्स परीक्षा में अच्छे अंकों से पास कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है. पीयूष कुमार 81.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉप रहे. वहीं, गौरव कुमार शर्मा 78.6 प्रतिशत, अंजलि किस्कू 76.8 प्रतिशत, रोहित मंडल 74.4 प्रतिशत , राजीव कुमार राउत 74.2 प्रतिशत लाकर विद्यालय के टॉप पांच में शामिल हुए. साथ ही विद्यालय के अन्य बच्चों की सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षको ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है