मधुपुर. शहर के बावनबीघा स्थित नेटवर्किंग कंपनी राधा इंटरप्राइजेज के प्रबंधक बिहार के समस्तीपुर जिला अंतर्गत उजियारपुर थाना निवासी मो. नौशाद आलम के छेड़खानी मामले में गिरफ्तारी के बाद इंटरप्राइजेज से जुडकर प्रशिक्षण ले रहे सैकड़ों युवा-युवती शिविर अचानक छोड दिया है. राधा इंटरप्राइजेज का बोर्ड भी कार्यालय से हटा दिया गया है. जब से पुलिस की कार्रवाई हुई है तब से वहां भी गेट बंद पड़ा है. एक पुराने गोदामनुमा भवन में नेटवर्क कंपनी से जुड़े सैकड़ों लोगों का प्रशिक्षण और आवास की व्यवस्था की गई थी. वहां सन्नाटा है. मोहल्ले के युवक अजीत कोल का कहना है कि जब से नेटवर्क कंपनी के मैनेजर की गिरफ्तारी हुई है तब से पूरा इलाका सुनसान हो गया है. अब कंपनी के लोग इंतजार कर रहे हैं कि मामला ठंडा होने पर फिर काम चालू कराया जायेगा. बतादें झारखंड के डाल्टनगंज जिले के रहने वाली लड़कियों ने नेटवर्किंग कंपनी के मैनेजर मो. नौशाद आलम पर बड़ी कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देने, अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी करने और जबरन बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया था. पुलिस द्वारा आरोपी प्रबंधक को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद राधा इंटरप्राइजेज से जुड़े हजारों युवक युवतियों में खलबली मच गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है