23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : देवघर के जयराम व सुमित ने जीते पदक, मनोज मरांडी चूके

14वीं राज्यस्तरीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन झारखंड एथलेटिक्स संघ व बोकारो जिला एथलेटिक्स संघ की ओर से किया गया. इसमें देवघर के जयराम ने 10 किलोमीटर पैदल चाल व सुमित कुमार ने ट्रिपल जंप में कांस्य पदक जीता.

वरीय संवाददाता, देवघर : 14वीं राज्यस्तरीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन झारखंड एथलेटिक्स संघ व बोकारो जिला एथलेटिक्स संघ की ओर से किया गया. इसमें देवघर के जयराम ने 10 किलोमीटर पैदल चाल व सुमित कुमार ने ट्रिपल जंप में कांस्य पदक जीता. वहीं मनोज मरांडी 200 मीटर दौड़ में पदक से चूक गये और चौथे स्थान पर रहे. इस प्रतियोगिता में 20 से अधिक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने भागीदारी की थी तथा देवघर से 11 सदस्यीय टीम ने हिस्सा लिया था. इस टीम में सुमित सिंह, जयराम कुमार पंडित, रंजन कुमार, विनोद कुमार खवाड़े, मनोज मरांडी, प्रेम सोरेन, सत्यम तांती, जीतेंद्र यादव, संगीता कुमारी, रोहित बावरी व रंजुला कुमारी के नाम शामिल रहे. टीम के साथ प्रबंध कमेटी के चेयरमैन आशीष झा साथ थे. उन्होंने कहा कि कई गलतियां जिले के खिलाड़ियों ने की है, जिसकी वजह से पदक से चूके हैं. इस तकनीकी समस्या को मैंने नजदीक से देखा, जिसे आने वाले दिनों में संबंधित कोच के साथ विस्तार से प्लानिंग बना कर इस पर काम किया जायेगा.

पदक विजेता खिलाड़ियों को किया जायेगा सम्मानित : अध्यक्ष

देवघर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने कहा कि पदक जीत कर खिलाड़ियों ने देवघर जिले का मान बढ़ाया है. संघ जल्द ही उनको सम्मानित करेगा. अगले माह जामताड़ा में होने वाले अंडर-14 एवं अंडर-16 आयु वर्ग का चैंपियनशिप होने वाला है. इसके लिए एक सप्ताह का स्पेशल कैंप लगेगा. सिलेक्शन कमेटी और कोच के साथ जल्द बैठक कर चैंपियनशिप के लिए रणनीति बनायी जायेगी. पदक विजेताओं को संघ के सचिव मनोज मिश्रा सहित नीतू देवी, सुरेश शाह, रवि केसरी, रामू चक्रवर्ती, डॉ अमित प्रसाद, प्रभाकर शांडिल्य, आशीष दुबे, निक्की झा, बंटी नंदन सिंह, नीतीश सिंह, अमित झा, प्रमोद यादव आदि शुभकामनाएं है. यह जानकारी जिला ओलिंपिक संघ के कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा ने दी.

हाइलाइट्स

बोकारो में आयोजित सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel