वरीय संवाददाता, देवघर . झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से देवघर के केकेएन स्टेडियम में आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-23 वूमेंस टी-20 ट्रॉफी का दूसरा मैच जमशेदपुर वूमेंस टीम बनाम गुमला वूमेंस टीम के बीच खेला गया. शुक्रवार को खेले गये मैच में जमशेदपुर की टीम ने गुमला टीम को 113 रनों से हरा दिया. जमशेदपुर टीम की कप्तान निशा मंसूरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए जमशेदपुर वूमेंस की टीम ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 214 रन बनाये. जमशेदपुर की बल्लेबाज कुमारी सविता ने 55 गेंद में एक छक्के व 13 चौके की मदद से नाबाद 83 रन व निकिता सिंह ने 54 गेंद खेल कर 17 चौकों की मदद से 82 रन बनाये. गुमला की गेंदबाज दांती लकड़ा और मेघा तिर्की ने एक-एक विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुमला टीम ने 19.5 ओवर में 101 रन पर ऑलआउट हो गयी. गुमला टीम की बल्लेबाज मुनिता कुमारी ने 41 रन व दूसरे बल्लेबाज अंतरा कुमारी ने 13 रन बनाये. जमशेदपुर की गेंदबाज सुरभि कुमारी ने चार विकेट, पल्लवजीत कौर ने तीन व सिमरन निशा ने दो विकेट लेकर टीम को बड़ी जीत दिला दी. जमशेदपुर की कुमारी सबिता को मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मैच में अंपायर की भूमिका धर्मेंद्र कुमार और वकील अहमद ने तथा स्कोरर की भूमिका अमित कुमार तिवारी निभा रहे थे. मैच में टीआरडीओ के रूप में मनोज कुमार मौजूद थे.आज का मैच गुमला व रांची के बीच
ग्रुप ए का तीसरा मैच केकेएन स्टेडियम में शनिवार को गुमला व रांची के बीच खेला जायेगा. यह जानकारी संघ के संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश पांडेय ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है