मधुपुर. नगर परिषद कार्यालय सभागार में जन आरोग्य समिति का गठन को लेकर बुधवार को नप प्रशासक सुरेंद्र किस्कू की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सरकार के निर्देशानुसार निकाय में संचालित शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सफलतापूर्वक संचालन के उद्देश्य जन आरोग्य समिति मधुपुर का गठन किया गया. मौके पर नप प्रशासक ने कहा कि संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में दिये जा रहे स्वास्थ्य सुविधा पहुंचने के लिए समुदाय की भूमिका आवश्यक है. इसीलिए सभी समुदाय की सहभागिता का उद्देश्य जन आरोग्य समिति गठन की गयी है और भविष्य में सरकार के निर्देशानुसार और जनभागिता के सहयोग से यह गठित समिति लोगों को स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए हर संभव कार्य करेगी. बैठक में उपस्थित देवघर जिले के उपमुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जन आरोग्य समिति पूर्व से ही कार्य कर रही है. साथ ही स्वास्थ्य सुविधा को जन-जन तक पहुंचने में अहम भूमिका निभा रही है. इसीलिए आज गठित मधुपुर नगर परिषद में जन आरोग्य समिति भविष्य में मधुपुर के लिए स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने में महत्वपूर्ण साबित होगी. वहीं, नगर मिशन प्रबंधक विजय कुमार ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार जन आरोग्य समिति के पदाधिकारी व सदस्यों का चयन किया गया है जो भविष्य में इस समिति को संचालन में अपना मुख्य भूमिका अदा करेगा. वहीं, दूसरी तरफ में संचालित शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर लालगढ़ में रिक्त मेडिकल ऑफिसर के पद के लिए वाक्य इन इंटरव्यू का भी आयोजन किया गया. इसके तहत इंटरव्यू पैनल द्वारा योग्य उम्मीदवार का चयन किया गया. मौके पर नगर प्रबंधक सुभाष हेंब्रम, डॉ मार्गरेट, डॉ भारती सिंह, नीलम, नीरज कुमार, लखनदार मंडल, नीरज यादव के अलावा आइसीडीएस के लेडीज सुपरवाइजर, पीएचइडी के जेइ, सहिया एवं महिला समूह की महिला मौजूद थे. ————- जन आरोग्य समिति गठन को लेकर बैठक आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है