23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : यशोदा टावर के एक फ्लैट से लाखों की चोरी, प्राथमिकी दर्ज

जसीडीह स्थित यशोदा टावर के एक फ्लैट से चोरों ने लाखों के जेवरात व नकदी की चोरी होने की सूचना सामने आयी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच- पड़ताल में जुट गयी है.

प्रतिनिधि, जसीडीह . जसीडीह स्थित यशोदा टावर के एक फ्लैट से चोरों ने लाखों के जेवरात व नकदी की चोरी होने की सूचना सामने आयी है. घटना सात अप्रैल की है, जिसमें 15 अप्रैल को शिकायत मिलने के बाद 16 को प्राथमिकी दर्ज हुई है.चोरों ने फ्लैट नंबर 201 के दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में घुसे और घर से नकदी 10,000 रुपये, सोने व चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गये. घटना को लेकर पीड़ित प्रभात कुमार प्रसाद ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित ने बताया कि सात अप्रैल की सुबह को वह अपने फ्लैट के दरवाजे पर ताला लगा कर अपनी पत्नी पुष्पा कुमारी के साथ श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आसनसोल गये थे, जिसके बाद रात करीब आठ बजे वापस अपने फ्लैट लौटे तो देखा कि दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है और कमरे में रखे सामान बिखरे पड़े है. चोरी की आशंका पर जांच पड़ताल की तो देखा की कमरे में रखी आलमारी खुली हुई थी. सामान की जांच की तो पाया की आलमारी में रखे सोने की चेन, छह जोड़ी कानवाली, लॉकेट, दो जोड़ी पायल, पांच चांदी के सिक्का, 10,000 कैश और एसबीआई बैंक के लॉकर की चाभी सहित अन्य सामान गायब पाये. गृहस्वामी ने कहा कि सभी की कीमत करीब 4,36,300 रुपये होगी. घटना को लेकर पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel