22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड को मिली बड़ी सौगात, राज्य में बनेंगे 3 केंद्रीय विद्यालय, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

Jharkhand News: गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की मांग पर केंद्र ने देवघर, जरमुंडी और महागामा में केंद्रीय विद्यालय खोलने की स्वीकृति दे दी है. अब इन तीनों जगहों पर राज्य सरकार व जिला प्रशासन को जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. सांसद ने 11 दिसंबर 2024 को लोकसभा में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग की थी.

Jharkhand News: केंद्र सरकार द्वारा झारखंड को बड़ी सौगात मिली है. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की मांग पर केंद्र ने देवघर, जरमुंडी और महागामा में केंद्रीय विद्यालय खोलने की स्वीकृति दे दी है. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने सांसद निशिकांत दुबे को 15 मई को पत्र भेजकर बताया है कि केंद्र सरकार ने देवघर, जरमुंडी व महागामा में केंद्रीय विद्यालय की मंजूरी दे दी है. सांसद ने 11 दिसंबर 2024 को लोकसभा में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग की थी.

राज्य सरकार को जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश

केंद्र से स्वीकृति मिलने के बाद इन तीनों जगहों पर राज्य सरकार व जिला प्रशासन को जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. जरमुंडी में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए जमीन का प्रस्ताव अभी तक नहीं आया है. जबकि महागामा में केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन का प्रस्ताव आया था, लेकिन कुछ विसंगतियों के कारण इसे दूर कर वापस प्रस्ताव मांगा गया है. इधर देवघर में देवीपुर एम्स के पास अस्थायी भवन केंद्रीय विद्यालय के लिए उपयुक्त नहीं पाये जाने पर जिला प्रशासन से जल्द नयी जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

जमीन मिलते ही शुरू होगी भवन निर्माण प्रक्रिया

केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि जैसे ही जमीन मिल जायेगी केंद्र सरकार केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण की दिशा में तेजी से प्रक्रिया शुरू कर देगी. सांसद ने लोकसभा में संताल परगना में कम साक्षरता दर, स्कूलों की खराब दशा और बड़े पैमाने पर स्कूल छोड़ने की समस्या को दूर करते हुए देवघर, जरमुंडी व महागामा केंद्रीय विद्यालय स्थापित करने का आग्रह किया था. सांसद ने कहा था कि इन तीनों जगहों पर केंद्रीय विद्यालय खुलने से इस इलाके में शिक्षा के माध्यम से छात्रों का जीवन स्तर काफी बेहतर हो सकता है.

इसे भी पढ़ें

बाबा बैद्यनाथ धाम से लेकर शिवगादी मंदिर तक, संथाल परगना में हैं भगवान शिव के ये 5 पवित्र धाम

स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा ऐलान, झारखंड में बिना कोड के नहीं बिकेगी दवा, लाइसेंस होंगे रद्द

HIV Positive: झारखंड के जेलों में 26 कैदी एचआइवी संक्रमित, 37 को टीबी और 9 को सिफलिस

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel