लाइव अपडेट
30 हजार से अधिक कांवरिया बाबाधाम रवाना
सावन के तीसरे दिन गुरुवार को सुलतानगंज से 30 हजार से अधिक कांवरिया बाबाधाम के लिए रवाना हुए. उत्तरवाहिनी गंगा के तट पर सुबह से दोपहर तक बोल बम के जयकारे लगाते हुए अजगैबीनगरी से बाबा धाम की ओर बाबा के भक्त रवाना हुए. मौसम सुहाना था. इसलिए कांवरिया आनंद के साथ बाबा नगरी रवाना हुए. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, शाम चार बजे तक एक महिला समेत 222 डाक बम और 17486 सामान्य कांवरिया ने गंगाजल भरा.
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नि:शुल्क आध्यात्मिक भवन
राजकीय श्रावणी मेला 2023 कई मायनों खास है. प्रसाद योजना के तहत कांवरिया पथ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आध्यात्मिक भवन में जिला प्रशासन ने नि:शुल्क आवासन की व्यवस्था की है. यहां श्रद्धालुओं के लिए आवासन के साथ पेयजल, शौचालय, मोबाईल चार्जिंग, स्नानागार आदि की भी नि:शुल्क व्यवस्था की गयी है.
बासुकीनाथ में 32 हजार कांवरियों ने किया जलाभिषेक
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2023 के तीसरे दिन गुरुवार को बासुकीनाथ में बाबा फौजदारीनाथ दरबार में कांवरियों की भीड़ उमड़ी. पूर्वाह्न 2:37 को बाबा का पट खोल गया. पूजा के उपरांत पूर्वाह्न 3:40 से कांवरियों व श्रद्धालुओं ने बाबा बासुकीनाथ पर जलार्पण कर मंगलकामना की.
कटोरिया स्टेशन पर जमालपुर-देवघर पैसेंजर ट्रेन का इंजन फेल
जमालपुर-देवघर पैसेंजर ट्रेन का इंजन कटोरिया स्टेशन पर गुरुवार की सुबह 10 बजकर 47 मिनट पर फेल हो गया. यहां करीब 53 मिनट तक सुल्तानगंज से बाबाधाम जा रहे कांवरिये और यात्री फंसे रहे. इस दौरान कांवरियों और यात्रियों ने हंगामा किया. इसके बाद मेला स्पेशल गोरखपुर एक्स्प्रेस को यहां रोककर सभी कांवरियों और यात्रियों को चांदन और देवघर भेजा गया.
