मधुपुर. प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने शुक्रवार को नगर परिषद परिसर में निर्माणाधीन अत्याधुनिक नगर भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. नगर विकास विभाग के अभियंता ने मंत्री हफीजुल हसन को नगर भवन का नक्शा दिखाते हुए निर्माण कार्य के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी ली. मंत्री ने निर्माणाधीन नगर भवन का जायजा लिया. बताते चले कि नगर भवन मधुपुर का जीर्णोद्धार सह निर्माण 9 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है. निरीक्षण के बाद मंत्री हसन ने कहा कि नगर भवन के नक्शे का संशोधन किया गया है. भवन में लोगों के बैठने की क्षमता भी बढ़ाई गयी है. मंत्री ने इसी वित्तीय वर्ष में नगर भवन का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश संबंधित अभियंताओं को दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है