मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित खेल मैदान में रविवार को झामुमो प्रखंड इकाई की बैठक प्रखंड अध्यक्ष साकीर अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड मंच मोर्चा गठन किये जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. साथ ही उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. वहीं, उपस्थित कार्यकर्ताओं ने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के स्वास्थ्य होने को लेकर प्रार्थना की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि गुरुजी जल्द स्वास्थ्य होकर हमलोगों के बीच लौटे यह हमारी दुआ है. मौके पर दिनेश्वर किस्कू, गंगा दास, मरियम टुडू, शमीम अंसारी, अख्तर हुसैन समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है