प्रमुख संवाददाता, देवघर : भोगनाडीह में 30 जून को हुई घटना को भाजपा की साजिश करार देते हुए झामुमो कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को टावर चौक के पास भाजपा का पुतला फूंका. मौके पर जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा की साजिश के तहत पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने संघर्ष का आह्वान किया था. उन्होंने प्रलोभन देकर लोगों को बरगलाने का काम किया. इस घटना की झामुमो उच्चस्तरीय जांच व दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की. केंद्रीय समिति सदस्य परिमल सिंह ने कहा कि बीजेपी की साजिश को वहां की पुलिस ने नाकाम कर दिया. पूर्व प्रवक्ता सुरेश साह ने कहा कि इस साजिश में जो भी लोग शामिल हो, उन्हें चिन्हित कर कड़ी सजा दी जाये. झायुमो अध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी ने कहा कि भाजपा की साजिश का पर्दाफाश हो गया. पुतला दहन के मौके पर जिला सचिव दिनेश्वर किस्कू, नंदकिशोर दास, श्री सिंह, तेज नारायण वर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी, प्रकाश पांडे, गोपाल दास, मो मकसूद, अनीश कुमार, संतोष कुमार, दीपक दास, सचिन, मृत्युंजय रावत, ललन मंडल, रोशन सिंह, तेज नारायण वर्मा, विपिन यादव, नीलम देवी, रजनी मुर्मू, हीरा देवी, संजू मुर्मू, हीरा देवी, महेंद्र यादव, श्यामकांत झा, रंजीत केसरी, सुनील चौरसिया, नारायण मंडल, विनोद वर्मा, मुनेश्वर मांझी, श्रीकांत यादव, सिकंदर कुमार, रोहित राव, बिलाल अंसारी, ओंकारनाथ बरनवाल, सुधीर महथा, मो सेफ, नितिन राव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है