25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा में वेबसाइट लांच

जेआरएसए की आमसभा में वेबसाइट लांच की गयी, जिसमें खिलाड़ी वेबसाइट से शूटिंग कैलेंडर, इवेंट व महत्वपूर्ण घोषणाओं सहित वास्तविक समय से अपडेट हो सकेंगे.

वरीय संवाददाता, देवघर . झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन (जेआरएसए) राज्य में शूटिंग खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों के विकास में योगदान देने की दिशा में लगातार प्रगति कर रहा है. इस क्रम में जमशेदपुर के होटल एन.एच.हिल में रविवार को देर शाम एजीएम (वार्षिक आम सभा) आयोजित हुई, जिसमें एसोसिएशन की यात्रा में एक नया अध्याय जोड़ा गया व शूटिंग खेलों में उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त किया गया. आमसभा में जेआरएसए के अध्यक्ष दिवाकर सिंह, महासचिव उत्तमचंद, कोषाध्यक्ष मधुर अग्रवाल, मुख्य संरक्षक एके. सेन, संरक्षक विकास सिंह, उपाध्यक्ष विनय कुमार व सचिव जयेश अमीन और नित्यानंद सिंह ने संयुक्त रूप से आधिकारिक तौर पर झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट लांच की. यह जानकारी एजीएम में शामिल देवघर जिला राइफल संघ के सचिव आजाद पाठक ने दी. उन्होंने बताया कि यह प्लेटफॉर्म खिलाड़ियों को शूटिंग कैलेंडर, इवेंट और और महत्वपूर्ण घोषणाओं सहित वास्तविक समय से अवगत रखने के लिए बनाया गया है. बैठक में झारखंड के निशानेबाजों की उत्कृष्टता को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए रणनीतिक चर्चा पर ध्यान केंद्रित करने पर था, जिसमें एक प्रमुख पहल सभी जिले में शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता की शुरुआत करना है, जिसका उद्देश्य झारखंड के सबसे दूरदराज और आदिवासी इलाकों में भी खेल को पहुंचाना है. घोषणा की गयी कि झारखंड राज्य राइफल एसोसिएशन अपनी पहली झारखंड राज्य ट्रैप शूटिंग चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा, जो राज्य में महत्वाकांक्षी निशानेबाजों और अधिकारियों के लिए अमूल्य प्रशिक्षण और शैक्षिक अवसर प्रदान करेगा. बैठक में विभिन्न जिला संघों के प्रतिनिधियों और जेएसआरए के आजीवन सदस्य भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel