वरीय संवाददाता, देवघर. तीन दिवसीय 39वें सब जूनियर बॉयज व 53वें गर्ल्स स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप का रंगारंग उद्घाटन शुक्रवार को देवघर में हुआ, जो 24 मार्च तक संचालित होगा. उद्घाटन मुख्य अतिथि आरकेवीएम स्कूल के निदेशक सौगत कर, विशिष्ट अतिथि देवघर जिला हैंडबॉल संघ के चेयरमैन संजय मालवीय, मुख्य संरक्षक डॉ जेसी राज, हैंडबॉल संघ की उपाध्यक्ष रीता चौरसिया, देवघर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रवि केसरी, झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव इमरान मसूद खान व अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक सह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हकीम खान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.
इस अवसर पर अतिथियों ने देवघर के दीपक को भी सम्मानित किया, जो आगामी मई माह में ओमान में भारत की ओर से खेलेंगे. वहीं आगंतुक अतिथियों का देवघर डिस्ट्रिक्ट हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव राजेश रंजन, संयुक्त सचिव प्रीतम भारद्वाज,कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, रेफरी तृषा कुमारी ने स्वागत किया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष नवीन शर्मा सहित संघ के अन्य पदाधिकारी सदस्य व खिलाड़ी सहयोग कर रहे हैं.महिला टीम ने कई मैच खेले, सरायकेला टीम मजबूत दिखी
उक्त चैंपियनशिप में झारखंड राज्य की गोड्डा, देवघर, जामताड़ा, सरायकेला, रांची, बोकारो,दुमका, टाटा के बालक और बालिका की टीम खेल रही है. उद्घाटन के बाद महिलाओं का मैच शुरू हुआ, जिसमें देवघर की टीम ने रांची को 9-7 से, सरायकेला ने गोड्डा को 19-8 से और सरायकेला ने ही हजारीबाग को 9-1 से हराया.अस्वस्थ रहने के कारण उद्घाटन समारोह में नहीं पहुंचे
जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े अस्वस्थ रहने के कारण चैंपियनशिप के उदघाटन समारोह में शामिल नहीं हो सके. मगर उन्होंने फोन के जरिये खिलाड़ियों को अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का खेल हो उसके लिए वो सदा खड़े हैं. यकीनन खिलाड़ी यहां से अच्छा अनुभव लेकर अपने घर लौटेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है