देवीपुर. प्रखंड के बेहरवाटील्हा गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में महिलाओं व कन्याओं द्वारा माथे पर कलश लेकर बुढ़ैई के पतरो नहीं से जलभर कर आठ किमी पैदल चलकर हनुमान मंदिर पहुंचकर कलश स्थापना किया गया. पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. इस अवसर पर पंडितों द्वारा अखंड कीर्तन एवं सुंदर पाठ की जायेगी. हवन पूर्ण आहुति व प्रसाद का भी वितरण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है