26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्थरड्डा में रामचरितमानस नवाह परायण महायज्ञ को लेकर किया ध्वजारोहण

पत्थरड्डा में श्रीश्री 1008 रामचरितमानस नवाह परायण महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा का आयोजन

सारठ. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पत्थरड्डा के संकट मोचन हनुमान मंदिर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीश्री 1008 रामचरितमानस नवाह परायण पाठ महायज्ञ को लेकर सोमवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया. सुबह आठ बजे सैकड़ों महिलाएं यज्ञ स्थल से पतरो नदी घाट पर यज्ञाचार्य श्री कुंदन शास्त्री महाराज द्वारा यजमान शैलेश पांडे सपत्नीक को विधि-विधान से वरुण देव समेत विभिन्न देवी-देवताओं का आवाहन कर कलश पूजन कर जल भरा गया. वहीं, नदी घाट से सैकड़ों महिलाएं व कुंवारी कन्याएं रंग-बिरंगे परिधानों में माथे में कलश लेकर गाजे-बाजे के साथ जयश्री राम के जयघोष के साथ यज्ञ स्थल पहुंचे. इस दौरान विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, प्रमुख गौतम रवानी, यज्ञ समिति के अध्यक्ष सह मुखिया नंदकिशोर तुरी, सचिव रवि तिवारी, कोषाध्यक्ष गोपाल पंडित, अशोक राय, डॉ हलधर यादव, पूर्व मुखिया महेंद्र सिंह, नीलकंठ यादव, ललन तिवारी, प्रकाश यादव, विष्णु देव यादव, नूतन सिंह, अनुज सिंह, सोहन बिस्टू, रामकिशोर यादव, मुकेश यादव, राजू बिस्टू, बबलू तिवारी, गणेश रजक, ललन ठाकुर, कामदेव वर्मा, निताय वर्मा, अर्जुन पंडित, नागेंद्र राय, विमल चंद्र,चंद्र किशोर आदि उपस्थित रहे. वहीं, यज्ञ समिति के अध्यक्ष सह मुखिया नंदकिशोर तुरी ने कहा कि आज से छह मई तक यज्ञ चलेगा. प्रतिदिन रात्रि समय वृन्दावन और मथुरा से पधारे कलाकारों द्वारा रामलीला और रासलीला की प्रस्तुति देंगे. वहीं, कलश यात्रा में पूर्व विधायक रणधीर सिंह भी पहुंचकर कलश यात्रा में शामिल हुए. ————— पत्थरड्डा में श्रीश्री 1008 रामचरितमानस नवाह परायण महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा का आयोजन विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह व प्रमुख गौतम रवानी हुए शामिल 9 दिनों तक रात्रि समय वृन्दावन धाम से पधारे कलाकारों द्वारा रामलीला व रासलीला कार्यक्रम की देंगे प्रस्तुति

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel