27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांवरिया पथ से लाइव : दोपहर बाद मौसम ने बदली करवट, कांवरियों की बढ़ी रफ्तार

Kanwariya Path Live: श्रावणी मेला की पहली सोमवारी से एक दिन पहले देवघर जिले में मौसम ने करवट बदली. मौसम में बदलाव ने कांवरियों को मानो नयी ऊर्जा दे दी. दुम्मा पहुंचते ही कांवरियों की रफ्तार तेज हो गयी. शाम तक बोल बम, बोल बम कहते हुए करीब डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु बाबाधाम पहुंच चुके थे. देर शाम तक श्रद्धालुओं का आना जारी है. सभी सोमवार को जलार्पण करेंगे.

Kanwariya Path Live| देवघर, राजीव रंजन : रविवार को दोपहर तक चिलचिलाती धूप और दोपहर बाद मौसम में बदलाव के साथ झमाझम बारिश में कांवरिया पथ पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा. शाम तक डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु बाबाधाम पहुंच गये. सुबह से ही कांवरियों के जत्थे बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचने की जल्दबाजी में तेज रफ्तार से आगे बढ़ते नजर आये. बोल बम की गूंज पूरे मार्ग को भक्तिमय बना रही थी. दोपहर 2 बजे तक तपती धूप कांवरियों के लिए चुनौती बनी रही, तो जिला प्रशासन और सेवा शिविरों की व्यवस्था ने उन्हें राहत दी.

कांवरियों के लिए संजीवनी का काम कर रही इंद्र वर्षा

इस दौरान इंद्र वर्षा कांवरियों के लिए संजीवनी का काम कर रही है. जगह-जगह कांवरिया ठहरकर इन फुहारों का आनंद लेते दिखे, जिससे धूप की तपिश कुछ हद तक कम महसूस हुई. खिजुरिया भूत बंगला के समीप लातेहार के आलोक मोहन स्मृति सेवा आश्रम द्वारा लगाये गये शिविर में श्रद्धालुओं ने भोजन के बाद रामायण और महाभारत की प्रस्तुति प्रोजेक्टर पर देखी. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान भक्त नाचते-गाते नजर आये, जिससे माहौल भक्तिमय बना रहा.

दुम्मा पहुंचते ही श्रद्धालुओं ने बढ़ा दी अपनी रफ्तार

दोपहर करीब 2 बजे के बाद मौसम के बदलते ही कांवरियों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ. दुम्मा पहुंचते ही श्रद्धालुओं ने अपनी रफ्तार और बढ़ा दी, ताकि सोमवारी को जलार्पण का पुण्य प्राप्त कर सकें. बाबा धाम की ओर बढ़ते कांवरियों में कुछ श्रद्धालु बेहद आकर्षक और बड़े कांवरों के साथ नजर आये, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

देर शाम तक आता रहा श्रद्धालुओं का जत्था

कई लोग इन कांवरों के साथ सेल्फी लेते दिखे. सोमवारी पर जलार्पण के लिए बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं का जत्थों में पहुंचना देर शाम तक जारी रहा. मान्यता है कि सोमवारी को जल चढ़ाने से विशेष फल की प्राप्ति होती है, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया.

इसे भी पढ़ें

Shravani Mela: देवघर और सुल्तानगंज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी 666 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें

Pearl Farming: झारखंड में उभरता क्षेत्र बनता मोती उत्पादन, युवाओं को मिलेगा रोजगार

झारखंड के इस जिले में 3 तस्कर धराये, 18 किलो गांजा और 160 बोतल शराब बरामद

Political Donation: वेदांता ने भाजपा को 400 प्रतिशत अधिक चंदा दिया, कांग्रेस से दोगुना डोनेशन झामुमो को

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel