24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : कथा से दूर होती है हर मन की व्यथा : छोटे सरकार

पर्यटन विभाग की ओर से शिवलोक परिसर में शुक्रवार को संगीतमय कथा, भक्ति भजन, झांकी व लेजर शो का आयोजन किया गया. संगीतमय कथा में छोटे सरकार ने कहा के सनातन में कथा श्रवण से ही लाभ होता है.

संवाददाता, देवघर : पर्यटन विभाग की ओर से शिवलोक परिसर में शुक्रवार को संगीतमय कथा, भक्ति भजन, झांकी व लेजर शो का आयोजन किया गया. संगीतमय कथा में छोटे सरकार ने कहा के सनातन में कथा श्रवण से ही लाभ होता है. दृष्टांत के रूप में श्रीरामचरित मानस का उदाहरण देते हुए छोटे सरकार ने कहा कि त्रेता युग में भगवान भोलेनाथ सती को लेकर कथा श्रवण करने के लिए गये हुए थे. कथा श्रवण कराकर भगवान कौन हैं, माया कौन है आदि के बारे में विस्तार से बताया था. तब जाकर मैय्या का मोह भंग हुआ था. जब मनुष्य को मोह हो जाये, तो कथा से हर मन की व्यथा को दूर कर सकता है. कुल आठ मिनट के लेजर शो में शिव तांडव प्रस्तुत किया गया. संगीतमय कथा को सुनने के लिए देवघर सहित आसपास के सैकड़ों लोग कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे. कार्यक्रम में उद्घोषक उत्तम शर्मा व मधु सिंह थी. वादक के रूप में देवेंद्र, संजय, महेंद्र, मनोज, बबलू आदि शामिल थे.

करिश्मा पांडेय व गुड्डू राजा ने प्रस्तुत किये भजन

शिवलोक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बनारस की सिंगर करिश्मा पांडेय व सहरसा के सिंगर गुड्डू राज ने भक्तिमय भजन प्रस्तुत कर समां बांध दिया. सिंगर करिश्मा ने भजन शिव कैलाश के वासी…. ए गो घुंघरू वाला कांवर… गीत प्रस्तुत कर लोगों की तालियां बंटोरी. सिंगर गुड्डू राजा ने भोले बाबा तेरे दरबार में जो आते हैं…, गीत मेरी काम बन रही है, तेरी बात करते करते… प्रस्तुत कर समां बांध दिया.

वानर खेला व सत्यभामा और रुक्मिणी की झांकी प्रस्तुत

सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत शिवलोक परिसर में कोलकाता की पिंकी मित्रा एंड ग्रुप के द्वारा शिव-राम के साथ वानर खेला व सत्यभामा और रुक्मिणी की झांकी प्रस्तुत की गयी. दोनों ही झांकी क्रमश: 17 मिनट व 13 मिनट की थी. झांकी में हनुमान, शिव व रामजी के किरदार में कलाकारों ने बेहतर अदाकारी की. झांकी के माध्यम से कलाकारों ने यह बताया कि कैसे शिव-राम के साथ वानर खेला करने जा रहे हैं. वहीं सत्यभामा और रुक्मिणी की झांकी के माध्यम से बताया गया कि कैसे नारद कृष्ण को नीलाम करने के लिए बाजार जा रहे हैं. कृष्ण भगवान व रुक्मिणी के साथ किये गये संवाद को भी प्रस्तुत किया गया. कलाकार में नंदिता-पार्वती/रुक्मिणी, विशाल-शिव, सौरभ-राम/कृष्ण, पूजा- भामा, आतुन-हनुमान/नारद, परमिता- दशरथ की भूमिका में नजर आये.

हाइलाइट्स

शिवलोक परिसर में कथा, गायकी व लेजर शो का आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel