सारठ . बीआरसी सारठ के तत्वावधान में आयोजित लिटिल चैंप सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन उच्च विद्यालय गोपीबांध में किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रमुख गौतम रवानी, सीओ कृष्ण चंद मुंडा व विधायक प्रतिनिधि राहुल सिंह ने किया. वहीं प्रमुख, सीओ व विधायक प्रतिनिधि ने खिलाड़ियों से परिचय कर खेल की शुरुआत करायी. बालिका वर्ग में अंडर 17 में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सारठ विजेता बनी. जबकि अंडर 14 बालक वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलवरना, प्लस-टू उच्च विद्यालय कुकराहा, उच्च विद्यालय गोपीबांध,उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैचुवाबांक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लौधरा कुल पांच टीमों ने भाग लिया ,फाईनल मुकाबला में कैचुवाबांक व गोपीबांध टीम के बीच खेला गया, जिसमें कैचुवाबांक की टीम 3-0 से विजेता बनीं. वहीं अंडर-17 वर्ग में भी पांच टीमों ने भाग लिया, जिसमें प्लस-टू हाइस्कूल चितरा, कुकराहा, गोपीबांध, बामनगामा व उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलवरना की टीम ने भाग लिया. समाचार लिखे जाने तक अंडर -17 बालक वर्ग का खेल जारी था. अंडर 14 बालक वर्ग में सीनियर -जूनियर खिलाड़ी के विवाद होने की वजह से कुछ देर प्रतियोगिता बाधित रही. प्रतियोगिता में रैफरी की भूमिका में आफताब हुसैन की देखरेख में खेल कराया गया. वहीं उद्घोषक के रूप में शिक्षक दिलीप कुमार राय व शादिक अली मिर्जा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. प्रतियोगिता को सफल बनाने में बीइइओ अमिताभ झा, बीपीओ उदय शंकर राय, बीआरपी सुधांशु शेखर राय, सीआरपी ललन कुमार राय, अनंत सिंह, मनोज कुमार सिंह, तरन्नुम आरा, एमआइएस रूपेश रौशन, लेखपाल शशि शेखर सिंह, मोती रवानी, शिक्षक राकेश कुमार, मस्तराम वर्मा, प्रकाश कापड़ी, सुनील कुमार यादव, अशोक कुमार मिश्रा, मदन पंडित, नकुल पोद्दार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी, जबकि मुख्य रूप से पंसस मिथिलेश सिन्हा, शालिग्राम मंडल, जोनेद अहमद समेत बड़ी से संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है