26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूसरी सोमवारी को उमड़ेगी भारी भीड़, हर प्वाइंट पर रखें कड़ी नजर : डीसी

दूसरी सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पहली सोमवारी से अधिक होगी. हर प्वाइंट पर कड़ी मॉनिटरिंग करें. उक्त बातें डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कही

प्रमुख संवाददाता, देवघर : दूसरी सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पहली सोमवारी से अधिक होगी. जो फिडबैक सुल्तानगंज प्रशासन से मिल रहे हैं, उसके अनुसार अप्रत्याशित भीड़ दूसरे रविवार और सोमवार को उमड़ने की संभावना है. इसलिए समन्वय और संवादहीनता की कोई गुंजाइश नहीं रहें, हर प्वाइंट पर कड़ी मॉनिटरिंग करें. उक्त बातें डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने शनिवार की शाम बीएड कॉलेज प्रशासनिक शिविर में संयुक्त ब्रीफिंग में दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों से कही.

उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि विनम्रता व सेवाभाव के साथ श्रावणी मेला में पूरी तरह सजग रहें, क्योंकि श्रावणी मेला के दौरान सोमवार के दिन सर्वाधिक भीड़ होती है. आप सभी का यह ध्येय होना चाहिए कि जितना हो सके श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण करायें. ध्यान रखें कि कतार लगातार आगे बढ़ता रहे. हम सभी पूरी सजगता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करें ताकि दूसरे राज्यों से यहां आने वाले लोग हमारे राज्य की अच्छी छवि लेकर जायें. श्रद्धालुओं की कतार बिना गैप के आगे बढ़ती रहे, इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें.

क्यू मैनजमेंट व ट्रैफिक पर विशेष चौकसी रखें : एसपी

संयुक्त ब्रीफिंग में एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने कहा कि मेला में प्रतिनियुक्त बाहर से आए सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी यहां के माहौल से परिचित हो चुके हैं. ऐसे में क्यू मैनेजमेंट और ट्रैफिक मैनेजमेंट पर विशेष रूप से ध्यान रखें, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित जलार्पण कराया जा सके और शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो. भीड़ नियंत्रण करने में कोई भी दिक्कत नहीं हो. एसपी ने कहा कि सभी ओपी एवं यातायात ओपी के प्रभारी डीएसपी रैंक के अफसर हैं सभी निर्धारित क्षेत्र में सजग रहें और आवश्यकतानुसार कदम उठायें. ब्रीफिंग में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, डीडीसी पीयूष सिन्हा, एसडीओ देवघर रवि कुमार, एसडीपीओ, डीटीओ, गोपनी प्रभारी, डीपीआरओ, डीएसओ, एनडीसी, मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, अधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पुलिस पदाधिकारी, एपीआरओ सहित अन्य मौजूद थे.

हाइलाइट्स

दूसरी सोमवारी को लेकर डीसी-एसपी ने पुलिस व प्रशासनिक अफसरों को किया ब्रीफ

डीसी ने कहा : समन्वय व संवादहीनता की कोई गुंजाइश नहीं रहे, करें कड़ी मॉनिटरिंग

विनम्रता, सेवाभाव व सुलभ जलार्पण की बेहतर सुविधा श्रद्धालुओं को मिले, सुनिश्चित करें

श्रद्धालुओं की कतार बिना गैप के आगे बढ़ती रहे, इसका विशेष खयाल रखें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel