देवघर. देवघर-गोड्डा मुख्य मार्ग स्थित दुमका जिले के सरैयाहाट थाना अंतर्गत कोठिया टोल टैक्स के समीप एक अनियंत्रित ऑटो पलटने से 67 वृद्धा की मौत हो जाने के पश्चात बुधवार की दोपहर देवघर सदर अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस दौरान वृद्धा प्रेमलता देवी के पौत्र सरैयाहाट चिकनियां निवासी भवेश ठाकुर ने पुलिस को पूरी घटना बयां की व टैंपो चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए दुर्घटना करने का आरोप लगाया. इससे पूर्व एक अप्रैल की शाम हुए सड़क दुर्घटना में वृद्धा के पति 70 वर्षीय जगन्नाथ ठाकुर की कोठिया स्थित टोल टैक्स के पास घटनास्थल पर ही हो गई थी, जबकि घायलावस्था में वृद्धा प्रेमलता देवी को बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया गया था. यहां पहुंचने पर ऑन डयूटी चिकित्सक ने देर शाम ही उन्हें भी मृत घोषित कर दिया था, मगर कागजी प्रक्रिया व पोस्टमार्टम के लिए शव को बैद्यनाधाम अोपी पुलिस ने रोक रखा था. देवघर से वृद्धा के शव को परिजन सरैयाहाट थाना क्षेत्र के चिकनियां गांव लेकर पहुंचे, जहां वृद्ध दंपत्ति की एक साथ दाह-संस्कार की तैयारी की जा रही थी. उल्लेखनीय है कि वृद्ध दंपति मंगलवार को ग्राहक सेवा केंद्र से बुजुर्ग पेंशन की राशि निकालने के लिए घर से सीएसपी गये थे. लौटने के क्रम में दुर्घटना हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है