संवाददाता, देवघर. राजस्व विभाग ने देवघर में नया बार काउंसिल भवन के लिए जमीन चिह्नित की गयी है. राजस्व विभाग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने मोहनपुर अंचल स्थित ढिबरीसार मौजा में सरकारी जमीन का चयन किया है. मोहनपुर सीओ से प्राप्त रिपोर्ट को जिला प्रशासन ने मुख्यालय भेज दिया है. विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद भवन निर्माण विभाग की ओर से जिला बार काउंसिल भवन का डीपीआर बनाया जायेगा व टेंडर कर निर्माण कार्य चालू कराया जायेगा. मोहनपुर अंचल के ढिबरीसार मौजा में कुल 11 एकड़़ सरकारी भूमि है, जिसे कई सरकारी योजना के लिए सुरक्षित रखा गया है. डीसी के निर्देश पर ढिबरीसार मौजा में सरकारी बाेर्ड भी लगाया गया है. ढिबरीसार के ही कुछ दूरी पर गौरा मौजा में नया कोर्ट भवन निर्माण के लिए जमीन चिह्नित कर डिमार्केशन किया जा चुका है. राजस्व विभाग ने भवन निर्माण विभाग को कोर्ट भवन के लिए जमीन का ब्यौरा भेज दिया है. कुल 20 एकड़ भूमि पर कुल 41 कोर्ट भवन सहित अतिरिक्त 12 एकड़ भूमि पर न्यायिक दंडाधिकारियों के लिए आवास बनाने की योजना है. कोर्ट भवन का डीपीआर बनाने की तैयारी चल रही है. इसके साथ ही मधुपुर में भी बार काउंसिल भवन बनाने की योजना है, जिला प्रशासन ने मधुपुर सीओ से बार काउंसिल भवन के लिए जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट मांगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है