मधुपुर. स्थानीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी विद्यालय परिसर में भू मापन सर्वे प्रशिक्षण शिविर रविवार से प्रारंभ हुआ. मौके पर बतौर प्रशिक्षक प्रभारी प्रभु शंकर सिंह ने बताया कि भारत निर्माण संस्थान चास बोकारो के तत्वावधान में शिविर प्रत्येक रविवार को तीन पाली में आयोजित किया जायेगा. शिविर में सभी प्रतिभागी को किस्तवार, खानापुरी, चकबंदी, गणित, सामान्य ज्ञान प्रायोगिक की जानकारी दी जायेगी. उन्होंने कहा इसके अलावा फील्ड प्रेक्टिकल व नक्शा ट्रेस की भी जानकारी दी जायेगी. यह प्रशिक्षण तीन माह तक चलेगा. उन्होंने बताया कि शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा. वहीं, प्रशिक्षण में मधुपुर समेत अन्य जगहों से 500 से अधिक अभ्यर्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है