मारगोमुंडा. बार-बार प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप से संबंधित प्रतिवेदन मांगे जाने के बावजूद 79 स्कूलों ने डाटा प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया है. जिसके कारण कार्य बाधित हो रहा है. डाटा जमा करने कि अंतिम तिथि 28 जुलाई निर्धारित की गई है, लेकिन 79 स्कूलों द्वारा अभी तक हार्ड कॉपी प्रधानाध्यापक प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा सत्यापित प्रति में प्रखंड संसाधन केंद्र, मारगोमुंडा कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है. जबकि प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के लिए पूर्व से व्हाट्सऐप के माध्यम से एवं गुरुगोष्ठी की बैठक में भी निर्देशित किया गया था. बावजूद अभी तक सत्यापित कॉपी विद्यालय द्वारा कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है. जो विभागीय आदेश की अवहेलना के साथ-साथ अपने कार्य के प्रति लापरवाही को दर्शाता है. 79 विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभारी प्रधानाध्यापक को अंतिम रूप से स्मारित करते हुए निर्देश दिया जाता है कि 28 जुलाई को सत्यापित कॉपी अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगे. सत्यापित कॉपी अप्राप्त रहने की स्थिति में संपूर्ण जवाबदेही विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभारी प्रधानाध्यापक की होगी. तत्पश्चात् अग्रतर कार्रवाई की बाध्यता होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है