पालोजोरी. रामनवमी पर्व के दौरान क्षेत्र में विधि-व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन जहां शांति समिति की बैठक कर चुकी है. वहीं विभिन्न चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर लोगों की गतिविधि की माॅनिटर करने में जुट गयी है. प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार को पालोजोरी के महावीर चौक व सिदो-कान्हू चौक में सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल किया गया. जानकारी हो कि रामनवमी के अवसर पर पालोजोरी में भव्य अखाड़ा जुलूस निकलता है. इसमें हजाराें की संख्या में लोगों का जुटान होता है. इस दौरान किसी तरह की अनहोनी न हो इसको लेकर प्रशासन पहले से ही तैयारी में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है