देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र के रामूडीह में शनिवार को पांच दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ बड़े धूमधाम से संपन्न हो गया. इस दौरान पांच दिनों तक पूरे गांव में भक्तिमय माहौल रहा. वहीं, विद्वानों द्वारा लक्ष्मी नारायण की प्राण-प्रतिष्ठा विधि-विधान से किया गया. इस संबंध में पंडित अशोक पांडे ने बताया कि मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा से ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस गांव के अगल-बगल एक भी लक्ष्मी नारायण की मंदिर नहीं थी. महायज्ञ में पुष्पा देवी, गुंजन पांडेय, सुमन पांडेय, श्याम कांत पांडेय, आशुतोष उपाध्याय, पूनम पांडेय, साक्षी कुमारी, वंदना कुमारी, पूजा देवी, आरती देवी, निशिकांत पांडेय, राहुल पांडेय की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है