मधुपुर. शहर के भेड़वा स्थित एक निजी आवास परिसर में वामदलों के अखिल भारतीय आह्वान पर फिलिस्तीन व विशेषकर गाजा में इजराइल की ओर से किये जा रहे नरसंहार का विरोध करते हुए बैठक की. इस दौरान सीपीएम राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि पिछले दो साल से गाजा पर हो रहे हमलों से 55 हजार से ज्यादा निर्दोष नागरिकों की हत्याएं हो चुकी है. इस्त्राइल दुनिया भर से फिलिस्तीन पहुंचने वाली राहत और खाद्य सामग्री को भी रोक रहा है. हाल ही में उसने एक ऐसे जहाज को भी रोक लिया है, जिसपर राहत का सामान जा रहा था. वामदलों ने फिलिस्तीन के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए भारत सरकार से भी मांग की है कि उसे अपने परंपरागत और फिलिस्तीन के समर्थन वाले रुख पर वापस लौटना चाहिए. मौके पर अशोक राणा, सुरेश गुप्ता, सुधीर भगत, दिलीप ठाकुर, सुरेश हेम्ब्रम, मनोज झा समेत दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है