सारवां. डालसा की ओर से सोमवार को ब्लॉक व बस स्टैंड में विधिक जागरूकता सह कानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान चलंत जागरुकता वाहन द्वारा जागरूक किया गया. इस दौरान ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की कानूनी जानकारी दी गयी. साथ ही कानूनी पुस्तक का वितरण किया गया. इस दौरान लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के डिप्टी चीफ ममता साह, सहायक अमित चंद्रा ने नागरिकों के अधिकार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते बाल श्रम अधिनियम, मनरेगा कानून, शिक्षा के अधिकार, डायन उत्पीड़न, बाल उत्पीड़न, महिला उत्पीड़न व हिंसा से संबंध जानकारी दी. कहा कि किसी भी सूरत में कानून को अपने हाथ में न लें अन्यथा इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. कहा कि कुरीतियों को जागरुकता से ही हटाया जा सकता है. मौके पर अधिवक्ता राजीव रंजन महतो, पीएलवी प्रमोद कुमार राय, नंदलाल यादव के अलावा मुन्ना राय, श्याम सुंदर यादव, गनौरी यादव, अशोक यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है