26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ध्रुव और भक्त प्रहलाद की कथा सुन भावविभोर हुए श्रोता

श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने मात्र से समस्त पापों का नाश हो जाता है: आरती किशोरी

सारठ. पत्थरड्डा में आयोजित यज्ञ में वृंदावन की कथावाचक आरती किशोरी ने कहा कि श्रीमद्भागवत महापुराण के श्रवण मात्र से भक्तों के सभी पापों का नाश होता है. साथ ही भक्ति और श्रद्धा बढ़ती है. उन्होंने कहा कि भागवत कथा हमें मोक्ष की ओर ले जाती है. जबकि राम कथा श्रवण करने से हमें जीने की प्रेरणा मिलती है. किस प्रकार हमें जीवन जीना चाहिए और भागवत कथा को श्रवण करने से हमें मृत्यु यानी मोक्ष की प्राप्ति होती है. वहीं, छठे दिन ध्रुव-प्रलाद प्रसंग की चर्चा की. कहा कि भक्त ध्रुव भगवान के सबसे बाल भक्त हुए, जिन्होंने वन में तपस्या करके प्रभु को पा लिया और आज ध्रुव तारे के रूप में हम सबको दर्शन देते हैं. भक्ति करनी हमें ध्रुव से सीखना चाहिए. इसी क्रम में प्रहलाद का पावन चरित्र में किशोरी ने बताया कि किस तरह प्रहलाद राक्षस परिवार में जन्म लेकर भी प्रभु श्री हरि की भक्ति किया. इसीलिए जब समय मिले भगवान का नाम संकीर्तन करना चाहिए. इसके बाद श्रीमद्भागवत की आरती यजमान व समिति द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel