प्रतिनिधि, जसीडीह. ट्रेन में सफर के दौरान दो यात्री का सामान ट्रेन में ही छूट गया, जिसे जसीडीह आरपीएफ की मदद से यात्री को सौंप दिया गया हैं. आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार यात्री बिहार के भागलपुर जिला के पीरपैंती थाना क्षेत्र के निवासी रंजीत ठाकुर ट्रेन नंबर 12318 अकालतख्त एक्सप्रेस ट्रेन में अमृतसर स्टेशन पर सवार होकर किउल स्टेशन पहुंचा था. ट्रेन में यात्री का एक थैला ट्रेन की बोगी में ही छूट गया था और ट्रेन स्टेशन से खुल चुकी थी. इसके बाद यात्री ने बैग छूटने की जानकारी 139 हेल्पलाइन नंबर आरपीएफ को दी. सूचना मिलने के बाद जसीडीह स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के एएसआइ वीके पासवान व समीर कुमार खान सहित अन्य आरपीएफ कर्मी ने यात्री का थैला ट्रेन से बरामद कर आरपीएफ थाने ले गये. इसके बाद थैले को यात्री को सौंप दिया. पुलिस ने बताया कि थैला में यात्री के 5000 रुपये का सामान था. वहीं ट्रेन नंबर 63561 आसनसोल-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन में गिरिडीह जिला के यात्री सेहजाद अंसारी अपनी पत्नी के हाथ आसनसोल स्टेशन से मधुपुर स्टेशन तक यात्रा कर रहे थे. मधुपुर स्टेशन पर उतरने के दौरान यात्री का बैग ट्रेन में ही छूट गया था. इसके बाद यात्री ने 139 नंबर पर कॉल कर जानकारी दी. सूचना मिलते ही जसीडीह आरपीएफ कर्मी ने यात्री का बैग बरामद किया. आरपीएफ ने दोनों यात्री के सत्यापन के बाद यात्री को सामान सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है