मधुपुर. भाजपा ग्रामीण मंडल ने सोमवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस समारोह पूर्वक मनाया. प्रखंड के विभिन्न बूथों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सलैया गांव में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के मंडल अध्यक्ष महेंद्र भोक्ता ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक ऐसा नाम है, जिन्होंने राष्ट्र की एकता के लिए अपना सब कुछ समर्पित कर दिया. आज उनके बलिदान दिवस पर हम सभी कार्यकर्ता उनको नमन करते हैं. उनके विचार आज भी हम सबको राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देता है. पार्टी के धनंजय रवानी, मनोज सिंह, राधे यादव, उमेश शर्मा, शिबू सिंह, सरजू दास, योगेंद्र यादव, फुलेश्वर मंडल, रविंद्र भैया, राजेश पाठक, नकुल रवानी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने बूथों पर पुण्यतिथि मनायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है