मधुपुर . जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों की कायराना हरकत को लेकर गुरुवार को मधुपुर नागरिक समिति ने केंडल मार्च निकाला. अरविंद कुमार की अध्यक्षता में यह कैंडल मार्च शहर के भगत सिंह चौक से निकाला गया. मार्च में शामिल लोग नगर का भ्रमण करते हुए शहर के गांधी चौक पर पहुंचे, जहां सभी ने गांधीजी की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती जलायी. मौके पर समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले कि जितनी भी निंदा कि जाये कम हैं. इस कायरतापूर्ण हमले में जितनी भी निर्दोष नागरिकों की हत्या हुई हैं. उनके परिवार के प्रति हमारी समिति कि गहरी संवेदना हैं. वही रेडक्रॉस के चेयरमेंन डॉ. अरुण गुटगुटिया ने आतंकवादियों के किये गए जघन्य अपराध की कड़े शब्दों में निंदा की हैं. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को चाहिए कि इस घटना का बदला जल्द लिया जाये. इन आतंकवादियों को उनके अंजाम तक पहुंचा कर ही पीड़ित परिवारों को शांति मिलेगी. सभी पीड़ित परिवार के परिजनों से हमारी गहरी संवेदना हैं. मौके पर रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष अरविंद यादव, फैयाज कैशर, सच्चिदानंद सिंह, रामसेवक पासवान, शबाना प्रवीण, अमेरिका यादव, मौ. श्याम, मनोज पासवान, हाजी अल्ताफ हुसैन, मौ. राजा, विजय कुमार सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है