मधुपुर. रेल थाना क्षेत्र के जामताड़ा स्टेशन के रेलवे साइडिंग के निकट ट्रेन से कटकर एक 45 वर्षीय महिला की मौत का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पर जामताड़ा आरपीएफ और मधुपुर जीआरपी भी टीम स्थल पर पहुंची. पंचनामा करके शव को रेलवे ट्रैक से हटाया. रेल पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान नहीं हो पायी है. घटनास्थल से आसपास गांव और शहर के विभिन्न मोहल्ले के लोगों से पूछताछ की गयी, लेकिन महिला की पहचान नहीं हो पायी. शव को जामताड़ा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा दिया गया है. शरीर से सिर अलग था और गंभीर चोट से चेहरा सही से दिख नहीं रहा था. किसी ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत हुई है या महिला ने आत्महत्या की है. यह जांच का मामला है. महिला साड़ी पहने हुए है. रेल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. रेल पुलिस का कहना है कि शव की पहचान होने के बाद ही घटना का सही पता चलेगा. घटना को लेकर मधुपुर जीआरपी में इस मामले में यूडी केस दर्ज कर लिया है. ———- मधुपुर जीआरपी ने जामताड़ा स्टेशन के रेलवे साइडिंग से शव किया बरामद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है