मधुपुर. अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में शनिवार को विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य पर रेड क्रॉस सोसाइटी मधुपुर अनुमंडल शाखा के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ सह सोसाइटी के पदेन अध्यक्ष राजीव कुमार, सोसाइटी के उपाध्यक्ष व एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. अरुण कुमार गुटगुटिया, अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. शाहिद, विधायक प्रतिनिधि शब्बीर अंसारी ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में 50 व्यक्तिों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. रक्तदान के पश्चात उपस्थित पदाधिकारियों ने रक्तदान करने वाले व्यक्तियो को प्रमाण पत्र दिया गया. 15 पुलिस कर्मियों ने भी रक्तदान किया. वहीं, रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यो ने रक्तदान शिविर की सफलता पर सभी रक्तदाताओं, सदस्यों और सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर बीडीओ अजय कुमार दास, सीओ यामुन रविदास व सचिव महेंद्र घोष भी उपस्थित थे. शिविर को सफल बनाने में कार्यक्रम पदाधिकारी अमित मोदी, संयोजक अजय पाठक, उपाध्यक्ष हेमंत नारायण सिंह, कन्हैया लाल कन्नू, फैयाज केशर, विवेक बथवाल, दीपक मिश्रा, प्रेम पाठक, राजेश कुमार दुबे, गौरव जयसवाल, मालती सिन्हा, रविशंकर सिंह, रामसेवक पासवान, अरविन्द कुमार, रंजीत डालमिया, महेश बथवाल, मो. राजा, सबीला अंजुम,अल्ताफ हुसैन, , मो शाहिद, साकिब खान, राजेश कुमार, सुनीता जायसवाल के अलावे अनुमण्डलीय अस्पताल के प्रखंड डाटा प्रबंधक दामोदर वर्मा, बीपीएम अमरेंद्र कुमार सिंह व लेब टक्नीशियन मंजीत कुमार व बक्शी का भी विशेष योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है