22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधिकारियों व कर्मियों के श्रावणी मेले ड्यूटी में चले जाने से ग्रामीणों को हो रही है परेशानी

मधुपुर कार्यालय के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, बीपीओ, कार्यालय के अन्य कर्मी भी मेला ड्यूटी में देवघर चले गये

मधुपुर. विश्व प्रसिद्ध देवघर श्रावणी मेला में अंचल व प्रखंड के अधिकतर अधिकारियों व कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. मेला ड्यूटी में चले जाने के कारण पिछले नौ जुलाई से ग्रामीण क्षेत्रों का काम काज पूरी तरह प्रभावित हुआ है. बताया जाता है कि श्रावणी मेला में अंचल अधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है, जिसके कारण आय, आवासीय, जाति प्रमाण पत्र बनाने के अलावा वृद्धा व विधवा पेंशन वाले भी दर्जनों लोग प्रत्येक दिन गांवों से आकर कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अधिकारी व कर्मी कार्यालय में नहीं मिल पा रहे हैं. छात्र-छात्राओं को विशेष परेशानी हो रही है. क्योंकि कई संस्थानों के नामांकन के दौरान आवासीय व आय प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ रही है. इसके अलावा जमीन के नामांतरण जैसे कार्य भी प्रभावित हो रहा है. कार्यालय के अधिकतर कर्मचारियों को भी मेला ड्यूटी में लगा दिया गया है. यही हाल प्रखंड कार्यालय का भी है. बीडीओ भी कई दिनों से निजी कारणों से छुट्टी पर हैं. जबकि कार्यालय के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, बीपीओ, कार्यालय के अन्य कर्मी भी मेला ड्यूटी में देवघर चले गये हैं. इसके कारण विभिन्न पंचायतों व गांवों में चलने वाले विकास कार्य प्रभावित है. यही हाल थाना, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग समेत कई अन्य कार्यालयों का है. जहां के अधिकतर अधिकारी व कर्मी देवघर मेला में लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel