मधुपुर. पाथरोल थाना क्षेत्र के जशोबांध में दो गुटों में हुई मारपीट में एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गये. घटना की सूचना पर पुलिस ने सभी घायलों को मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को देवघर रेफर कर दिया. घायलों में दशरथ गोस्वामी, लालजी गोस्वामी, सुनील गोस्वामी, राजेश गोस्वामी व बिरमा देवी हैं. घायलों ने बताया कि वे लोग अपनी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास का निर्माण करा रहे थे. दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. कारण पूछने पर गुणाधर गोस्वामी, बास्की गोस्वामी, डेगधरू गोस्वामी, महादेव गोस्वामी, बैजनाथ गोस्वामी समेत 7- 8 लोग लाठी-डंडा से हमलोगों पर हमला कर दिया. हो हल्ला पर लोग जुटने लगे, तो आरोपी भाग निकले. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है