मधुपुर. प्रखंड कार्यालय सभागार में रविवार को प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी डाॅ हरेरामजी दिनकर की अध्यक्षता में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी डीलर्स के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक सभी कार्डधारी का शत-प्रतिशत इ-केवाईसी समय पर सुनिश्चित करने के लिए किया गया. इस अवसर पर एमओ ने कहा कि सभी जन वितरण प्रणाली के विक्रेता जितने भी कार्डधारी जिनका अब तक इ-केवाईसी नहीं हो पाया है उन लोगों का इ-केवाईसी 30 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि यदि किसी कार्ड धारी अथवा डीलर्स को इ-केवाईसी करने में समस्या हो रही है तो वे लोग उनके इ-केवाईसी एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपना लोकेशन चालू करने के पश्चात आधार नंबर से निबंधित मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करने के बाद उसे कैमरा से चेहरा का सत्यापन किया जायेगा तथा इस प्रकार कार्डधारी अथवा जन वितरण प्रणाली के विक्रेता द्वारा भी इ-केवाईसी सत्यापन का कार्य किया जा सकता है. वैसे कार्डधारी जिनका फिंगरप्रिंट काम नहीं कर रहा है तथा आधार कार्ड से मोबाइल नंबर भी निबंधित नहीं है वे लोग अपने डीलर से संपर्क करके रेटिना स्कैन के माध्यम से भी केवाईसी सत्यापन का कार्य कर सकते हैं. सभी जन वितरण प्रणाली के विक्रेता को इ-केवाईसी से संबंधित अभिलेख कार्यालय में अप्रैल माह के अंत तक जमा करने का आदेश दिया गया है. वैसे कार्डधारी जिनका सत्यापन का कार्य अप्रैल माह के अंत तक समाप्त नहीं होगा वे लोग राशन लेने से वंचित हो सकते हैं. मौके पर प्रखंड व शहरी क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली दुकानदार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है