24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maha Shivratri 2025 Shiv Barat: शिव बारात में आकर्षण का केंद्र रहेगा ड्रोन और लेजर शो

Maha Shivratri 2025 Shiv Barat: महाशिवरात्रि पर देवघर में भव्य शिव बारात की तैयारी चल रही है. जिला नोडल पदाधिकारी ने बताया है कि ड्रोन और लेजर शो आकर्षण का केंद्र होंगे.

Maha Shivratri 2025 Shiv Barat: महाशिवरात्रि पर बाबा नगरी में शिव बारात निकाले जाने की तैयारी जोरों पर है. पर्यटन विभाग की ओर से भव्य औरआकर्षक शिव बारात निकाली जायेगी. शिव बारात का उद्घाटन 26 फरवरी को केकेएन स्टेडियम में होगा. कार्यक्रम में सरकार की ओर से नामित पदाधिकारी और स्थानीय प्रतिष्ठित लोग शामिल होंगे. इसके बाद आरएल सर्राफ और केकेएन स्टेडियम से झांकियां निकलेंगी. कलाकारों की टोलियों के अलावा देवी-देवता बने कलाकार बारात में शामिल होंगे. जिला प्रशासन की ओर से केकेएन स्टेडियम में भव्य स्टेज बनाया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. इसके अलावा भी बारात को आकर्षक बनाने के लिए कई कार्यक्रम होंगे. देवी- देवताओं के साथ भूत-बेताल समेत कई आकृतियां बनायी जायेंगी.

देवी-देवता, भूत-बेताल के साथ लोग बैंड पार्टी भी देख सकेंगे

जिला नोडल अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि शिव बारात में 35 देवी-देवता बने कलाकार, 100 से अधिक भूत बनी युवाओं की टोलियां, 40 से अधिक भूत-बेताल के वेश में कलाकार होंगे. 50 कंकाल झुंड के साथ-साथ 20 घोड़े और 10 ऊंट भी शामिल होंगे. बारात में 24-24 लोगों के अलग-अलग एक दर्जन से अधिक तासा पार्टी, बैंड पार्टी, डीजे, भांगड़ा पार्टी भी शामिल रहेंगे.

भव्य आतिशबाजी की जिला प्रशासन ने की है तैयारी

इतना ही नहीं, भव्य अतिशबाजी की भी तैयारी की गयी है. संतोष कुमार ने बताया कि बारात को आकर्षक बनाने के लिए मारकंडे जजवाड़े उर्फ पुटरू जी और लक्ष्मण राउत की ओर से विभिन्न आकृतियां बनायी जा रही हैं. शिव बारात में देवघर ही नहीं बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश समेत देश के कई राज्यों से करीब 3 से 4 लाख लोग देवघर पहुंचते हैं.

शिव बारात में हफिया हूप होगा मुख्य आकर्षण

शिव बारात में इस बार हाफिया हूप मुख्य आकर्षण होगा. कलाकार इसे अंतिम रूप देने में लगे हैं. यह करीब 20 फुट लंबा और 12 फुट चौड़ा होगा. इसके मुंह की आकृति ड्रैगन की तरह होती है. इसका मुंह खुलने पर मुंह से ड्रैकुला बाहर निकलेगा और बंद होने पर ड्रैकुला की आकृति अंदर चली जायेगी. पर्यटन विभाग शिवरात्रि में बाहर से आने वाले सैलानियों को आकर्षित करने के लिए कई शानदार झांकियां बनवा रहा है.

कालकासुर भी पर्यटकों को करेगा आकर्षित

कालकासुर भी आकर्षण का केंद्र होगा. इसे लक्ष्माण राउत बना रहे हैं. कालकासुर एक घड़ा से निकलेगा, जिसके छह हाथ होंगे. इसके दो मुंह होंगे. एक शांति का प्रतीक होगा, तो दूसरा अशांति का. इसे भी कलाकरों ने लगभग तैयार कर लिया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शिव बारात में 12 ज्योतिर्लिंगों के होंगे दर्शन

शिव बारात की झांकी में श्रद्धालुओं को 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन होंगे. इसके लिए कलाकारों की ओर से 12 ज्योतिर्लिंगों की थीम पर झांकियां तैयार की जा रहीं हैं. शिव बारात देखने आने वालों को 12 ज्योतिर्लिंगों वाली झांकी के भी दर्शन होंगे.

संदेश देने वाली झांकियां

शिव बारात की झांकी में संदेश देने वाली झांकियां भी होंगी. इसके जरिये छोटे बच्चों और उनके परिजनों को जागरूक किया जायेगा. बताया जायेगा कि मोबाइल के उपयोग से छोटे बच्चों पर क्या दुष्प्रभाव होते हैं. मोबाइल के कारण कई बार जीवन में होने वाली अप्रिय घटनाओं का भी सामना करना पड़ता है, इस झांकी में इसे भी दर्शाया जायेगा.

ड्रोन शो और लेजर शो दिखाया जायेगा शिव बारात को

शिव बारात में शामिल होने वाले लोगों को पहली बार कई नये शो देखने को मिलेंगे. शिव बारात को आकर्षक बनाने के लिए 22 फरवरी से ही शहर में शिव धुन बजने लगे हैं. इसके लिए लगभग सभी जगहों पर लाउडस्पीकर लगा दिये गये हैं. पहली बार शिव बारात में लोग ड्रोन शो और लेजर शो देख सकेंगे. आरएल सर्राफ स्कूल में करीब 20 से 25 मिनट का ड्रोन शो होगा. टावर चौक पर लेजर शो के माध्यम से 20 से 25 मिनट तक बारातियों को शिव की महिमा और शिव की कथा और महाशिवरात्रि से जुड़े प्रसंगों के बारे में बताया जायेगा.

सड़क किनारे स्टेज पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

शिव बारात के दौरान शिव बारात रूट में सड़क किनारे करीब 30 से 35 मंच बनाये जायेंगे. यहां अलग-अलग सांस्कृतिक टीम कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी, जिसका आनंद बारात देखने आने वाले लोग उठा सकेंगे. इसमें छउ नृत्य, फोक नृत्य से लेकर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे. शहर में करीब 50 तोरण द्वार बनाये जा रहे हैं.

चौक-चौराहों पर लगाये जायेंगी मूविंग लाइट्स

शिव बारात में पूरे शहर को आकर्षक तरीके से सजाने की तैयारी है. साथ ही लगभग सभी चौक-चौराहों पर लाइट वाली अलग-अलग आकृति लगायी जा रही है. इसमें बाघ, तोता, ऊंट की आकृति वाली लाइट्स लगायी जायेंगी. शहर में 30 से 40 जगहों पर 40 फीट ऊंची आकर्षक लाइटों से सजे तोरण द्वार बनाये जायेंगे. बारात रूटलाइन में जितने भवन हैं, उनको लाइट से सजाने की तैयारी चल रही है.

सीसीटीवी कैमरे की पूरे शिव बारात पर रहेगी नजर

शिव बारात के व्यवस्थित संचालन के लिए जिला प्रशासन ने शिव बारात की सुरक्षा में पूरे शिव बारात रूट में करीब 200 से 250 सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है. अतिरिक्त पुलिस जवानों के साथ काफी संख्या में दंडाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा करी डेढ़ हजार वॉलेंटियर को लगाया जायेगा.

इसे भी पढ़ें

JAC 10th Board पेपर लीक मामले में 5 हिरासत में, जैक ने रिपोर्ट भेजी, SIT या CID कर सकती है जांच

Shiv Barat 2025 Ranchi: हेमंत सोरेन को मिला शिव बारात में शामिल होने का आमंत्रण

चेयरमैन की नियुक्ति जल्द नहीं हुई, तो JPSC भवन में करेंगे मुर्गी पालन, JLKM नेता की चेतावनी

बंगाल से आंध्रप्रदेश तक ट्रफ, जानें झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम, कहां होगी बारिश

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel