Swami Kailashanand Giri | देवघर, संजीव कुमार: महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी आज गुरुवार को देवघर पहुंचे. यहां उन्होंने विधि-विधान से बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की. मंदिर के 22 पंडितों ने मंत्रों चारण कर स्वामी कैलाशानंद गिरी को विधि-विधान पूर्वक पूजा करवाई. इस दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.
कौन है स्वामी कैलाशानंद गिरी?
महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी निरंजनी अखाड़ा का पीठाधीश्वर हैं. संतों में शंकराचार्य का पद सबसे बड़ा होता है. इन्हें संतों का सबसे बड़ा चेहरा माना जाता है. शंकराचार्य के बाद सभी 13 अखाड़ों के अपने-अपने आचार्य महामंडलेश्वर होते हैं. स्वामी कैलाशानंद साल 2021 में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बने. इससे पहले वे अग्नि अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर पर आसीन थे. कई बड़ी हस्तियां स्वामी कैलाशानंद गिरी के भक्त हैं.
इसे भी पढ़ें
Corona Virus: झारखंड में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, इतने मिले एक्टिव केस
आज देवघर में 16वें वित्त आयोग की टीम की बैठक, विकास के रोडमैप पर होगी चर्चा