22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahashivratri 2023: देवघर में शिवरात्रि पर बाबा की होगी चार प्रहर पूजा, तैयारियां शुरू

Mahashivratri 2023: देवघर बाबा मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर चार प्रहर की पूजा होगी. इस दौरान हर प्रहर में बाबा को दूध, दही, घी, मधु शक्कर, गुलाब जल, इत्र आदि अर्पित करने के बाद बाबा के पर चावल, डाभ, धतूरा आदि चढ़ाये जायेंगे.

Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि में अब 8 दिन शेष बचे हैं. देवघर बाबा मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर परंपरा के अनुसार बाबा भोलेनाथ की शृंगार पूजा नहीं की जायेगी. इस दिन सेंट्रल जेल से कैदियों द्वारा मुकुट बाबा मंदिर भेजने की परंपरा नहीं होगी. कैदी के द्वारा मुकुट बनाया जायेगा, लेकिन महाशिवरात्रि के दिन इस मुकुट को बासुकिनाथ भेजा जायेगा. जेल के कर्मचारी पूरी पवित्रता के साथ बासुकिनाथ मंदिर को सौंपेंगे. बाबा मंदिर में रात नौ बजे तक जलार्पण के बाद मंदिर का पट बंद कर दिया जायेगा. साढ़े नौ बजे से बाबा भोलेनाथ की चार प्रहर की विशेष पूजा की जायेगी. इसके लिए मंदिर प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है.

प्रशासनिक भवन से निकाली जायेगी पारंपरिक बारात

महाशिवरात्रि के अवसर बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन से पारंपरिक बारात निकाली जायेगी. यह बारात रात करीब सवा नौ बजे से ढोल नगाड़े की थाप पर मंदिर कर्मी सरु राउत मशाल जलाकर बारात की अगुवानी करेंगे. बारात के साथ सरदार पंडा श्रीश्री गुलाबनंद ओझा, आचार्य गुलाब पंडित, उपचारक भक्तिनाथ फलहारी सहित चार प्रहार पूजा में लगने वाले सभी पूजा सामग्री को लेकर भंडारी और सिकदार निकास द्वार पहुंचेंगे. बारात को यहां संपन्न कर सभी लोग गर्भगृह में प्रवेश करेंगे. इसके बाद बाबा भोलेथ की चार प्रहर पूजा प्रारंभ होगी

विग्रह पर होगा सिंदूर दान

चार प्रहर की पूजा के दौरान हर प्रहर में बाबा को दूध, दही, घी, मधु शक्कर, गुलाब जल, इत्र आदि अर्पित करने के बाद बाबा के पर चावल, डाभ, धतूरा आदि चढ़ाये जायेंगे. इसके बाद धोती-चादर चढ़ायी जायेगी. बाबा को वर की तरह माला आदि पहनाकर दूल्हे की तरह सजाने के बाद विग्रह पर साड़ी व शृंगार सामग्री अर्पित कर विग्रह पर सरदार पंडा बेलपत्र से सिंदूर अर्पित कर हर प्रहर की पूजा को संपन्न करेंगे. बता दें कि साल में एक बार महाशिवरात्रि पर ही बाबा के विग्रह पर सिंदूर अर्पित करने की परंपरा है. मान्यता के अनुसार, बाबा के साथ माता पार्वती इसी जगह पर विराजमान होती हैं.

Also Read: Mahashivratri 2023: देवघर में शिव बारात की झांकी को लेकर हो रही शानदार तैयारी, लाइटों से सजाया जा रहा शहर
शिव बारात के संचालन के लिए प्रभारियों की हुई नियुक्ति

शिवरात्रि महोत्सव समिति की बैठक अध्यक्ष अभिषेक आनंद झा की अध्यक्षता में हुई. इसमें बारात के संचालन को लेकर अलग-अलग विभाग के लिए प्रभारियों व उनके कार्यों का आवंटन कर पत्र जारी किया गया है.

किसे क्या मिली जिम्मेवारी

  • पत्राचार प्रभारी : लाल नरौने, अशोक फलहारी, पिंटू तिवारी, प्रदीप रवानी, प्रवीण राय, शुभम कुमार

  • साज सज्जा प्रभारी – मार्कण्डेय जजवाड़े, अर्जुन श्रीवास्तव, लक्ष्मण राउत, भानुश्री, सुनील अग्रवाल

  • सांस्कृतिक प्रभारी : मनोज अजित, कन्हैया खवाड़े, सुरेश आनंद, विमल कश्यप

  • फलहार प्रभारी : योगेंद्र मिश्रा, कुंदन झा, कुमार नरौने, प्रवीण राय

  • वाहन व्यवस्था प्रभारी : राकेश झा, देवानंद झा, कन्हैया झा, उज्जवल सिंह

  • विद्युत सज्जा प्रभारी : पप्पू पंडित, प्रमोद मिश्रा, सूरज श्रृंगारी, शिव शंकर सिंह

  • पुष्प सज्जा प्रभारी: मोनू कुमार, अभिषेक चौधरी, मनीष सिंह

  • वाहन सज्जा प्रभारी : अभिषेक कुमार, संदीप विश्वकर्मा, पप्पू कुमार दास, बॉबी राज जजवाड़े, संतोष राउत

  • सोशल मीडिया एवं शिव बारात ब्रांडिंग प्रभारी : अजीत वर्णवाल, रमेश राव, अमृत मिश्रा, अजीत झा, आकाश चौबे, अजय परिहस्त व मिथिलेश माधव

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel