Mahashivratri 2025|Deoghar News|देवघर में महाशिवरात्रि की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर के मंदिरों से पंचशूल उतारने की परंपरा शुरू हो गयी है. परंपरा के अनुसार, सोमवार सुबह सबसे पहले गणेश मंदिर के शिखर पर लगे पंचशूल को उतारा गया. भंडारी परिवार के शिव शंकर, चिंतामणि भंडारी की अगुवाई में राजू भंडारी ने पंचशूल उतारा. पंचशूल के दर्शन और स्पर्श के लिए मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं और स्थानीय तीर्थ पुरोहितों की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर परिसर में जय शिव, जय श्री गणेश के जयकारे लगे.
पंचशूल को स्पर्श करने के लिए मंदिर में उमड़ी भीड़
राजू भंडारी ने कहा कि सोमवार को बाबा मंदिर में अत्यधिक भीड़ के कारण पंचशूल उतरते ही स्पर्श के लिए भीड़ जमा हो गयी. अब मंगलवार को बाकी मंदिरों से पंचशूल उतारे जायेंगे. उन्होंने कहा कि चली आ रही परंपरा और स्टेट पुरोहित की ओर से शुभ मुहूर्त और शुभ तिथि जारी होने के कारण गणेश मंदिर से पंचशूल उतारने की परंपरा की शुरुआत की गयी. मां संध्या मंदिर, महाकाल भैरव मंदिर, हनुमान मंदिर, मां सरस्वती मंदिर और अन्य मंदिरों से पंचशूल को मंगलवार को उतारा जायेगा.

25 फरवरी को होगी पंचशूलों की पूजा
सबसे अंत में बाबा बैद्यनाथ और माता पार्वती मंदिर के शिखर से पंचशूल उतारे जायेंगे. 25 फरवरी 2025 को फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि को श्रीश्री गुलाब नंद ओझा की ओर से पंचशूल की विशेष पूजा की जायेगी. इसके बाद फिर से सभी मंदिरों के शिखर पर पंचशूल स्थापित किये जायेंगे. मौके पर मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त, भोला भंडारी, सुबोध वर्मा और अन्य लोग मौजूद थे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
एसडीएम ने महाशिवरात्रि को लेकर रूट लाइन का लिया जायजा
महाशिवरात्रि के सफल संचालन के लिए देवघर के उपायुक्त विशाल सागर के निर्देशानुसार महाशिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाली शिव बारात रूटलाइन में विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था व अन्य व्यस्थाओं के अलावा की जाने वाली तैयारियों का निरीक्षण एसडीओ रवि कुमार ने किया. उनके साथ एसडीपीओ अशोक कुमार भी थे.

एसडीएम ने दिये जरूरी निर्देश
इस दौरान शिव बारात मार्ग फव्वारा चौक, प्राइवेट बस स्टैंड, बाजला चौक, टावर चौक, आजाद चौक के अलावा विभिन्न मार्गों से जाने वाली शिव बारात रूट लाइन में की जाने वाली विभिन्न तैयारियों का निरीक्षण करते हुए एसडीओ ने संबंधित विभाग के अधिकारियों, नगर निगम, अभियंता व पुलिस पदाधिकारियों के किये जाने वाले कार्यों को लेकर आवश्यक निर्देश दिया.
रूटलाइन से अतिक्रमण हटाने के निर्देश
इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में एसडीओ ने शिव बारात रूटलाइन में बिजली के पोल की जांच, केबल के तारों के अतिरिक्त बिजली, टेलीफोन के तार के अलावा शिव बारात रोड में पड़ने वाली सड़कों, सभी नालों की साफ-सफाई, पुराने-जर्जर मकान के साथ सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. मौके पर सहायक मंदिर प्रभारी संतोष कुमार, अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम की टीम और संबंधित विभाग के अधिकारी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें
17 फरवरी को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें रेट