22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि से पहले बाबा बैद्यनाथ और मां पार्वती मंदिर के शिखर से उतारे गये पंचशूल

Mahashivratri 2025: देवघर के प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि से पहले बाबा भोलेनाथ और माता पार्वती मंदिर के शिखर से पंचशूलों को आज उतारा गया. बाबा और मां के मंदिरों से उतारे गये पंचशूलों का मिलन कराया गया. और क्या-क्या परंपराएं हुईं, जानने के लिए पढ़ें.

Mahashivratri 2025| देवघर, संजीव कुमार मिश्र : फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष एकादशी को बाबा बैद्यनाथ एवं माता पार्वती के शिखर पर स्थापित पंचशूल को डीसी के विशाल सागर की मौजूदगी में उतारा गया. इस दौरान पंचशूल को स्पर्श करने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम मंदिर प्रांगण में किये गये थे. आज यानी मंगलवार (24 फरवरी 2025) को बाबा बैद्यनाथ एवं मां पार्वती के मंदिरों के शिखर से खोले गये पंचशूलों की पूजा करके इन्हें फिर से मंदिरों के शिखर पर लगाया जायेगा. उसके बाद गठबंधन की परंपरा का निर्वहण शुरू होगा.

बाबा एवं माता पार्वती मंदिर से खुले पंचशूल कर कराया गया मिलन

बाबा बैद्यनाथ एवं माता मंदिर में लगे पंचशूल को खोलने की प्रक्रिया राजू भंडारी की अगुवाई में दोपहर 2 बजे से शुरू हुई. इस दौरान सबसे पहले दोनों मंदिरों के बीच में लगे गठबंधन को खोला गया. करीब पौने 3 बजे तक दोनों मंदिरों से खोले गये गठबंधन को सुरक्षित तौर पर मंदिर प्रशासनिक भवन में रखा गया. उसके बाद दोनों मंदिरों के शिखर पर एक साथ भंडारी के द्वारा पंचशूल को खोलने कीर प्रकिया शुरू की गयी. सवा तीन बजे के करीब दोनों मंदिरों से पंचशूल को उतारकर मंदिर की छत पर लाया गया. यहां पर सरदार पंडा के भाई बाबा झा ने पंचशूल को पकड़कर नीचे उतारा. पंचशूल को नीचे उतारने के बाद माता के मंदिर से लाये गये पंचशूल से उसका मिलन कराया गया.

  • दोपहर 2 बजे से शुरू हुई पंचशूल को उतारने की प्रकिया
  • डीसी सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में सवा 3 बजे खोले गये पंचशूल
  • बाबा भोलेनाथ एवं माता पार्वती मंदिर से खुले पंचशूल कर कराया गया मिलन
  • बाबा भोलेनाथ और पार्वती मंदिर से उतरे पंचशूल के स्पर्श के लिए उमड़ी भीड़
  • परिसर से प्रशासनिक भवन तक कड़ी सुरक्षा के बीच लाये गये दोनों पंचशूल
Mahashivratri 2025 Deoghar News 1
कड़ी सुरक्षा के बीच पंचशूलों को प्रशासनिक भवन ले जाया गया. फोटो : प्रभात खबर

पंचशूलों का मिलन देखने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

इस क्षण को देखने और पंचशूल को स्पर्श करने के लिए बाबा मंदिर में भारी संख्या लोग जुट गये. पंचशूल को किसी तरह का नुकसान न हो, इसके लिए पुलिस ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी. सुरक्षा घेरे में पंचशूल को प्रशासनिक भवन पहुंचाया गया. यहां पर डीसी सह मंदिर प्रशासक विशाल सागर और मंदिर प्रभारी समेत अन्य लोगों ने पंचशूल को सिर से लगाया और बाबा भोलेनाथ और मां पार्वती को नमन किया.

Maha Shivratri 2025 Deoghar News Panchshul
देवघर के उपायुक्त ने पंचशूलों को इस तरह किया नमन. मंदिरों की छत पर और मंदिर प्रांगण में पंचशूलों के दर्शन और स्पर्श के लिए लगी भीड़. फोटो : प्रभात खबर

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सरदार पंडा के आवास ले जाये गये पंचशूल

अब तक की परंपरा के अनुसार, सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा के आवास पर पंचशूल को ले जाया गया. यहां पर मंदिर महंत ने पंचशूल को स्पर्श कर नमन किया. इस दौरान डीसी ने कहा कि महाशिवरात्रि को लेकर बाबा मंदिर, शिवगंगा, मंदिर के आसपास के क्षेत्रों के अलावा शिव बारात रूटलाइन में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. देवघर शहर के साथ मंदिर की साफ-सफाई, साज-सज्जा और सजावट का काम भी विशेष रूप से किया जायेगा.

थम गयी गठबंधन चढ़ाने की परंपरा

बाबा बैद्यनाथ एवं माता पार्वती के मंदिर से प्रेम के प्रतीक के तौर पर बंधे गंठबंधन को खोले जाने के साथ ही आम लोगों के लिए गंठबंधन चढ़ाने की परंपरा आज से बंद हो गयी. अब इस परंपरा की शुरुआत मंगलवार से होगी. पंचशूल की पूजा संपन्न होने के बाद सभी मंदिरों में पंचशूल स्थापित होने के बाद मंदिर महंत सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा पहला गठबंधन चढ़ाकर इस परंपरा की शुरुआत करेंगे.

Mahashivratri 2025 Deoghar News Panchshul
मंदिर के शिखर से पंचशूल उतारे जाने के समय उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़. फोटो : प्रभात खबर

ये लोग भी रहे मौजूद

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, नजारत उपसमाहर्ता शैलेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, गोपनीय प्रभारी मुकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त के अलावा संबंधित अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, तीर्थ पुरोहित के साथ काफी संख्या में स्थानीय लोग और श्रद्धालु मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें

रांची और बोकारो में इतना गिर गया तापमान, जानें झारखंड का कितना है अधिकतम पारा

Ration Card News: झारखंड में कौन लोग बनवा सकेंगे कार्ड, जानें पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया

24 फरवरी को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का गैस सिलेंडर, यहां जानें

झरिया बाजार समिति की दुकानों पर दबंगों का कब्जा, 100 दुकान और गोदाम, 7 से ही आता है किराया

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel