संवाददाता, देवघर : देवघर-दुमका रेल लाइन स्थित महेशमारा में हॉल्ट का शिलान्यास रविवार को दोपहर एक बजे होगा. रेलवे द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे हॉल्ट का शिलान्यास करेंगे, जबकि देवघर विधायक सुरेश पासवान विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे. समारोह की तैयारी महेशमारा प्रस्तावित हॉल्ट में कर ली गयी. पंडाल बनाये गये हैं. इस दौरान सांसद डॉ दुबे लोगों को संबोधित भी करेंगे. रेलवे के अधिकारियों ने शनिवार को तैयारियाें का जायजा लिया. पांच करोड़ की लागत से महेशमारा हॉल्ट का निर्माण किया जायेगा. महेशमारा हॉल्ट में शुरुआत में दुमका और गोड्डा जाने वाली सभी ट्रेनों का ठहराव होगा. महेशमारा में बैजनाथपुर, बंधा, कुंडा, करनीबाद, बिलासी, झौंसागढ़ी इलाके सहित शहर की आधी आबादी को महेशमारा में ट्रेन पकड़ने में सुविधा हो जायेगी. साथ ही ठाढ़ी, आमगाछी, विशनपुर, बंदरा, सिंगारडीह आदि गांवों के लोगों के लिए रेलवे फाटक की समस्या भी खत्म हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है