मधुपुर. प्रखंड की पसिया पंचायत भवन में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों की सुविधा को लेकर शिविर आयोजित किया गया. शिविर का निरीक्षण एसडीओ राजीव कुमार व बीडीओ अजय कुमार दास ने किया. एसडीओ ने कहा कि शिविर के माध्यम से योजना के लाभुकों के आधार सीडिंग का कार्य किया जा रहा है. कहा कि शिविर में महिलाओं को अपना दस्तावेज साथ लेकर आये और बैंक खाता का आधार सीडिंग कराये, जिससे योजना का लाभ लेने में परेशानी न हो. मौके पर मुखिया अजमेरी खातुन, रोजगार सेवक समेत वार्ड सदस्य व महिलाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है