संवाददाता, देवघर. बाबा बैद्यनाथ मंदिर में चल रहे बैसाख मासव्यापी कीर्तन का समापन बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर किया. सोमवार को तीन प्रमुख कीर्तन मंडलियों बमबम बाबा कीर्तन मंडली, गोपाल कीर्तन मंडली और बसंत कीर्तन मंडली ने विधिवत रूप से समापन किया. शाम करीब सात बजे तीनों मंडलियों ने अपने-अपने स्थायी मंदिरों में भगवान हरि और हर की पूजा-अर्चना की. वहीं बाबा मंदिर की परिक्रमा करते हुए भजन-कीर्तन प्रस्तुत कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मालूम हो कि इस मासव्यापी कीर्तन का शुभारंभ 13 अप्रैल, रविवार को पूर्णिमा के दिन किया गया था. इस आयोजन में सिंहद्वार स्थित बम बम बाबा कीर्तन मंडली, टावर चौक स्थित बालेश्वर मंदिर गोपाल कीर्तन मंडली व बसंत कीर्तन मंडली भागीदार रहे. बुद्ध पूर्णिमा के दिन परंपरा का निर्वहन करते हुए गोपाल कीर्तन मंडली के मुख्य गायक मनोज झा के नेतृत्व में बाबा मंदिर प्रांगण में भजनों की प्रस्तुति से वातावरण भक्तिमय हो उठा. भजन मंडली में श्रीराम झा, कमल पुरोहितवार, सोहन झा,धरीज झा ,विरेश वर्मा, किशोरी ठठेरा, राजेश झा, सदाशिव झा आदि सदस्य उपस्थित रहे. वहीं बमबम कीर्तन मंडली के अध्यक्ष हीरामन द्वारी के नेतृत्व में गणेश वंदना और अन्य भजनों से बाबा मंदिर परिसर गूंज उठा. तीनों मंडलियों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं, मसानी कीर्तन मंडली, फूलचंद कीर्तन मंडली व बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली संक्रांति तिथि को समापन करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है